बिग बॉस सीजन 16 में कई चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिले, जिसने दर्शकों को शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड तक बांधे रखा. 135 दिनों तक बिग बॉस 16 के घर में बंद रहने के बाद रैपर एमसी स्टेन शो के विजेता बनकर उभरे. एमसी स्टेन ने बिग बॉस सीजन 16 की चमकदार ट्रॉफी उठाई और हुंडई ग्रैंड i10 Nios भी जीता. साथ ही इनामी राशि के रूप में 31 लाख 80 हजार रुपये भी जीते.
अपनी जर्नी के बारे में बोलते हुए लोकप्रिय रैपर ने इसे एक इमोशनल और शानदार जर्नी बताई. वह बिग बॉस 16 के घर के अंदर बंद होने के दौरान कई उतार-चढ़ाव से गुजरे. जैसा कि हम जानते हैं, स्टेन अपने मन से शो से बाहर निकलना चाहते थे क्योंकि वह लंबे समय तक बिग बॉस के घर की चार दीवारी के अंदर बंद थे और बाहरी दुनिया को मिस कर रहे थे.
कुछ दिन पहले एमसी स्टैन ने विनिंग पोस्ट के लाइक्स से विराट कोहली का रिकॉर्ड ब्रेक किया था तो वहीं अब शो जीतने के बाद एमसी स्टैन पहली बार इंस्टा लाइव आए. इंस्टा लाइव आते ही एमसी स्टैन ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
10 मिनट के इंस्टा लाइव में मिले लाखों व्यूज
एमसी स्टैन शो जीतने के बाद करीबन 10 मिनट के लिए इंस्टा लाइव आए थे. इस दौरान एमसी स्टैन ने अपने नए गाने को हल्का सा गुनगुनाया और इंस्टा लाइव में देखते ही देखते इतने सारे फैंस और सेलेब्स जुड़ गए कि एक बार फिर से एमसी स्टैन ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
एमसी स्टैन के लाइव व्यूज सोशल मीडिया पर 10 मिनट के अंदर 541K हो गए. चंद मिनट में इतने ज्यादा बार देखे जाने वाले एमसी स्टैन पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं. यहां तक कि अपने इस नए रिकॉर्ड से एमसी स्टैन ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान के इंस्टा लाइव पर करीबन 255K व्यूज आए हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को भी काफी ज्यादा मार्जिन से उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- पति आदिल से विवाद के बीच राखी सावंत ने जताया पीएम मोदी का आभार, ट्रिपल तलाक कानून को लेकर कही ये बात