भारत में इन दिनों जिस तरह से #MeToo के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, उससे बॉलीवुड की मायानगरी के कई नामी चेहरे दागदार हुए हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति, पत्रकारिता और छोटे पर्दे की भी कई महिलाओं ने अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बताया है. छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने भी अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया है. जैस्मिन भसीन धारावाहिक 'दिल से दिल तक' में नजर आई थीं.


जैस्मिन ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बात करते हुए बताया कि उनके साथ यह घटना पांच साल पहले हुई थी, तब जैस्मिन एक मॉडल थीं. जैस्मिन ने कहा "मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलना था. मुझे अपनी एजेंसी ने बताया था कि यह डायरेक्टर गुजराती और हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता था, अपनी अगली फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहा है. मैं जब उनसे मिलने गई तो उसने मुझ से अजीब तरह से बात की. उसने मुझे बिकिनी पहनने के लिए कहा क्योंकि वो देखना चाहते थे की मैं बिना कपड़ों के कैसी दिखती हूं."





जैस्मिन ने बताया कि उस डायरेक्टर ने मुझ से पूछा, तुम अभिनेत्री बनने के लिए क्या कर सकती और किस हद तक जा सकती हो? उस समय मैं इतनी समझदार नहीं थी, मैंने जवाब दिया कि मैं और क्या कर सकती हूं, मैंने अपना शहर और घर छोड़ दिया और मैं यहां रह रही हूं और स्ट्रगल कर रही हूं. मुझे अहसास हुआ कि मैं समझी ही नहीं थी कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहा था. आगे जैस्मिन ने कहा, ''उस डायरेक्टर ने कहा वो देखना चाहता है कि मैं बिकिनी में कैसे देखती हूं, इस तरह के मामलों में, आप लड़ाई नहीं कर सकते हैं, इसलिए मैंने उससे कहा कि मुझे जिस रोल के बारे में बताया गया था उसमें बिकिनी पहनने की जरूरत नहीं है. मैं तुरंत यह कहकर वहां से आ गई कि मेरी एजेंसी आपसे बात करेगी.''


जैस्मिन कहती हैं इन परिस्थितियों में आपका साहस ही आपकी मदद करता है. जैस्मिन ने कहा, "इस बात को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है कि यौन उत्पीड़न नहीं होता है. लेकिन इसे रोकने के लिए मजबूत होने की जरूरत है. लड़कियों को पता होना चाहिए कि उन्हें कैसी परिस्थितियों में काम करना है और किसी अनजान पर भरोसा नहीं करना चाहिए. साहसी होना सबसे महत्वपूर्ण है. इस तरह की घटनाओं के खिलाफ स्टैंड लेने के लिए यह सही समय है और मुझे खुशी है कि यह हो रहा है."