Meet एक्ट्रेस अस्मिता शर्मा ने बताया कैसा है उनका किरदार, बोलीं 'मैं लालची...चालाक और...'
Meet Actress Ashi Singh : ज़ी टीवी के पॉपुलर फिक्शन शो ‘मीत' ने अपने प्रीमियर से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. इस शो में मीत हुड्डा (आशी सिंह) की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जा रही है.
![Meet एक्ट्रेस अस्मिता शर्मा ने बताया कैसा है उनका किरदार, बोलीं 'मैं लालची...चालाक और...' Meet Actress Asmita Sharma talk about her Character says i m very greedy cunning Person Meet एक्ट्रेस अस्मिता शर्मा ने बताया कैसा है उनका किरदार, बोलीं 'मैं लालची...चालाक और...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/3a9a641eaf97de54dcc344ebef1fc06c1658233262_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meet Serial : ज़ी टीवी के पॉपुलर फिक्शन शो ‘मीत' (Meet Serial) ने अपने प्रीमियर से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. इस शो में मीत हुड्डा (आशी सिंह) की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जा रही है, जो देश की ऐसी बहुत-सी महिलाओं की झलक दिखाती है, जिन्हें काम और जिम्मेदारियों को लेकर समाज में मौजूद लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है.
‘मीत‘ में आए एक साल के लीप के बाद आशी सिंह, मंजरी के अपने नए रोल में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, और अब इस शो में बर्फी देवी नाम का एक नया किरदार आने वाला है, जो अहलावत परिवार की जिंदगी में हलचल मचा देगा. पॉपुलर एक्टर अस्मिता शर्मा (Asmita Sharma), दीप (आशुतोष सेमवाल) की मां बर्फी देवी का रोल निभाएंगी, जो अहलावत परिवार से बदला लेने आती हैं. असल में ईशा की शादी के दौरान अहलावत परिवार ने बर्फी देवी के बेटे के साथ जो सलूक किया था, वो उसी बात का बदला लेने आई हैं.
View this post on Instagram
बर्फी देवी एक असरदार हरियाणवी महिला हैं, जो काफी लालची हैं और अपने बेटे की शादी कराना चाहती हैं, ताकि उन्हें दुल्हन के परिवार से दहेज मिल सके. वो बहुत हेराफेरी करती हैं और अपने आसपास की हर चीज, हर शख्स को काबू में रखना चाहती हैं. जहां ये एक दिलचस्प किरदार है, वहीं अस्मिता ज़ी टीवी पर पहली बार काम करने को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं.
View this post on Instagram
अस्मिता बताती हैं, ‘‘मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा अलग-अलग किरदार निभाने में दिलचस्पी ली है. ‘मीत’ में मैं एक इरादों की पक्की और चालाक हरियाणवी औरत का रोल निभा रही हूं, जो सब पर अपना हुक्म चलाती है और बड़ी लालची है. जहां ज़ी टीवी पर मीत मेरा पहला शो है, वहीं मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं. इस शो के कलाकारों ने दिल खोलकर मेरा स्वागत किया. उनके साथ शूटिंग करना अब तक बहुत मजेदार अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस शो में आने वाले ट्विस्ट के साथ-साथ मेरी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आएगी.''
जहां अस्मिता, अहलावत परिवार में मुश्किलें खड़ी करेंगे, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह मीत अहलावत लगातार मंजरी पर शक करते हैं. अब उन्हें यह लगने लगता है कि वो असल में मीत हुड्डा है, लेकिन क्या उन्हें सच का पता चलेगा?
आगे क्या होगा? जानने के लिए देखिए मीत, हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
जब Urfi Javed को बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज के बीच सहनी पड़ी थी बदनामी, बोलीं- ‘बहुत शर्मनाक पल था’
सुरभि चंदना और धीरज धूपर के शो 'Sherdil Shergill' का फर्स्ट लुक जारी, झगड़े के बीच प्यार की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)