एक्ट्रेस मेघा धड़े रिएलिटी शो बिग बॉस मराठी पहले सीजन की विजेता बन गई हैं. मेघा ने ग्रैंड फिनाले में महेश मांजरेकर को हराकर बिग बॉस मराठी के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया. विजेता बनने पर मेघा को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम भी मिली है.


बिग बॉस मराठी के अलावा मेघा को मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में 'कस्तूरी' का किरदार निभाने पर भी खास पहचान मिली थी. जब महेश ने मेघा के विजेता बनने की घोषणा की तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए . इतना ही नहीं शो के बाकी कंटेस्टेंट भी मेघा को जीत की बधाई देने के लिए स्टेज पर पहुंच गए.


बिग बॉस मराठी के घर में मेघा का सफर काफी अच्छा रहा. घर में मेघा सबसे बातें करते थीं और सभी उन्हें घर की ड्रामा क्वीन के नाम से बुलाते हैं. महेश मांजरेकर ने तो मेघा को 'शो की जान' ही कह दिया था.





बिग बॉस मराठी के ग्रैंड फिनाले से पहले शो के सभी कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरा.