Rutuja Sawant On Her Struggle: 'मेहंदी है रचने वाली' शो से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस रुतुजा सावंत ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की है. इंडस्ट्री में पेमेंट डिले के दिनों को एक्ट्रेस बहुत ही मुश्किल समय मानती हैं. ऐसे में रुतुजा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताती हैं कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें अपनी बेसिक नीड्स तक पूरा करने में दिक्कतें आ रही थीं.


टेलीविजन इंडस्ट्री में पेमेंट को लेकर कई खामियां: बोलीं रुतुजा सावंत


एक्ट्रेस रुतुजा सावंत ने खुलासा किया कि इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में पेमेंट को लेकर कई खामियां मौजूद हैं. एक्टर की पेमेंट में देरी से काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. इससे नए एक्टर्स फाइनेंशियली मुश्किल से सरवाइव करते हैं. ऐसे में उनके लिए चुनौतियां बढ़ जाती हैं.


एचटी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया- 'एक एक्टर की जिंदगी शुरुआती तौर पर गुलजार नहीं होती क्योंकि इस फील्ड में और इस शहर में नाम बनाने के लिए सबसे पहले एक्सपेंसिव मुंबई में सरवाइव करना होता है. यहां प्रॉपर पेमेंट शेड्यूल सिस्टम है फिर भी पेमेंट्स लेट हो जाती हैं.'






स्ट्रग्लिंग दिनों को याद कर बोल पड़ीं रुतुजा 


एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह मुंबई में नई आई थीं उस वक्त उनके लिए सरवाइव करना बेहद मुश्किल हो गया था. रुतुजा ने कहा- 'जब मैं मुंबई आई थी तो मेरे पास पैसों की कमी थी. कुछ वक्त बाद काम मिलना शुरू हुआ, चीजे आगे बढ़ीं लेकिन छोटी सरदारनी के बाद एकदम से लाइफ में फिर मुश्किलें आ गईं. मैं उस वक्त फाइनेंशियल ब्रेकडाउनस से सफर कर रही  थी. मुझे फिर से पैसों की कमी होने लगी थी.मेरी जितनी भी सेविंग्स और अर्निंग्स थीं वह खत्म हो गई थी. वो मेरे लिए एक लो फेस था. मैं इतनी परेशानी में थी कि मेरे पास मेरे बेसिक एक्सपेंस तक के लिए खर्चने के पैसे नहीं थे. उस वक्त आपका पैशन ही आपको हिम्मत देता है और फाइनेंशियल स्ट्रगल से लड़ने की ताकत देता है.'


उन्होंने आगे कहा कि इस फील्ड में आने के लिए पैशन की जरूरत होती है, ताकि आप अपने माता पिता को ये प्रूव कर सको. ताकि आप यहां आकर वहां उनसे फाइनेंशियली सपोर्ट न मांगों. एक्ट्रेस ने बताया कि 'ऐसे वक्त में सरवाइव करने के लिए मुझे अपने सोने के इयररिंग्स गिरवी रखने पड़े थे. तब कुछ पैसे हाथ में आए थे. उसके बाद मुझे मेरा अगला शो मिल गया था.लेकिन स्ट्रगल यहां खत्म नहीं हुआ. पेमेंट मिलने में 3 महीने का सर्कल पूरा करना होता है. ऐसे में मुसीबतें कम नहीं हुई थीं.' रुतुजा बताती हैं कि आज भी मैं इस शहर और इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए हर दिन मेहनत करती हूं.बता दें,  एक्ट्रेस इन दिनों शो चाशनी में नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें : 'खुद को मारने के लिए तैयार थी', Kahani Ghar Ghar Ki एक्ट्रेस Shweta Kawaatra को लेकर किसने किया ये बड़ा खुलासा?