मुंबई: लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में चिराग मोदी का किरदार निभा रहे एक्टर नीरज भारद्वाज का मानना है कि धारावाहिकों में केवल महिलाओं को ही महत्व दिया जाता है जबकि पुरुषों को शो पीस की तरह खड़ा कर दिया जाता है.


नीरज 'वफा 2' और 'शादी के बाद लव मैरिज' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर उत्साहित हैं. वह एक मराठी और एक मलयालम फिल्म में भी नजर आएंगे.


नीरज ने कहा, "सीरियल में इन दिनों केवल महिलाओं को महत्व दिया जा रहा है. पुरुषों को हाशिये पर ढकेल दिया गया है, उनका इस्तेमाल शो पीस की तरह किया जा रहा है. वे खाली जगह भरने वाले होकर रह गए हैं."


उन्होंने कहा, "इसके लिए निर्माता चैनलों को दोषी मानते हैं और चैनल निर्माताओं को. अगर उन्हें लगता है कि केवल महिलाएं ही इसमें योगदान दे सकती हैं तो अभिनेताओं को इनमें लिया ही क्यों जाता है?"


एक्टर का मानना है कि एक बार शो के खत्म होने के बाद कलाकार दर्शकों को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा, "लेकिन, अगर आप फिल्म में एक भी अच्छा सीन करते हैं तो दर्शक आपको हमेशा बतौर एक्टर याद रखते हैं. इसीलिए मैं अब कई फिल्में कर रहा हूं. टेलीविजन धारावाहिकों में अगर मुझे अच्छी और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं मिलेंगी तो मैं जरूर करुंगा. लेकिन, केवल पैसे के लिए काम नहीं करूंगा."