‘मेरे साईं’ में साईं का किरदार निभा रहे अबीर सूफी का प्रकृति से है खास रिश्ता
अबीर सूफी के शो ‘मेरे साईं’ की शुरुआत 25 सितंबर को हुई. इसके पहले एपिसोड से ही दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है. इस शो में अबीर के साथ तोरल रसपुत्रा और वैभव मंगले भी मुख्य भूमिका में हैं.
मुंबई: टेलीविजन धारावहिक में साईं बाबा की भूमिका निभा रहे अभिनेता अबीर सूफी ने कहा कि प्रकृति के साथ उनका खास रिश्ता है. अबीर ने एक बयान में कहा, "मैं प्रकृति और पर्यावरण के साथ एक खास रिश्ता महसूस करता हूं. 'मेरे साईं' के सेट पर पहुंचकर पहली चीज जो मैं करता हूं वो ये है कि मैं बगीचे के चारों ओर घूमता हूं और पौधों को पानी देता हूं. मैंने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर अपने बगीचे में पौधे लगाने और उन्हें पोषित करने का फैसला किया है."
उन्होंने कहा, "यह साईं बाबा को भी श्रद्धांजलि होगी. मुझे हरियाली और पेड़ों के आसपास होना पसंद है. मेरे घर में भी बहुत सारे पौधे हैं. मुझे उनकी देखभाल करना और उनसे बात करना अच्छा लगता है. यह मुझे सकारात्मक महसूस कराता है."
अबीर सूफी के शो ‘मेरे साईं’ की शुरुआत 25 सितंबर को हुई. इसके पहले एपिसोड से ही दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है. इस शो में अबीर के साथ तोरल रसपुत्रा और वैभव मंगले भी मुख्य भूमिका में हैं.
आपको बता दें कि अबीर सूफी का असली नाम वैभव सारस्वत है, लेकिन उन्होंने अपना नाम बदलकर अबीर सूफी कर लिया है. अबीर, साईं बाबा से काफी प्रभावित हैं. इस शो का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होता है.