'मेरी आशिकी तुमसे है' की एक्ट्रेस राधिका मदान ने कराया खूबसूरत फोटोशूट, देखें तस्वीरें
!['मेरी आशिकी तुमसे है' की एक्ट्रेस राधिका मदान ने कराया खूबसूरत फोटोशूट, देखें तस्वीरें Meri Aashiqui Tumse Hi Actress Radhika Madan Looks Gorgeous And Hot In New Photoshoot 'मेरी आशिकी तुमसे है' की एक्ट्रेस राधिका मदान ने कराया खूबसूरत फोटोशूट, देखें तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/29204639/RADHIKA-MADAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री राधिका मदान ने कलर्स टीवी के शो 'मेरी आशिकी तुमसे है' में 'इशानी' के रूप में हजारों लोगों का दिल जीत लिया था. शो के बाद, अभिनेत्री डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में देखी गईं थीं.
अब राधिका अपने नए फोटोशूट के साथ 'हलचल' पैदा करने लिए एक बार फिर से तैयार हैं. टीवी पर अमूमन शर्मीली और मासूम सी लड़की की भूमिका निभाने वाली राधिका, अब शर्मीली नहीं रह गई हैं. उनका लेटेस्ट फोटोशूट इस बात की गवाही देता है कि वह अब पहले से ज्यादा बोल्ड हो गई हैं.
राधिका ने अपने फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
देखें तस्वीरें
Soft.Vulnerable.Fragile. A side so powerful .she kept for only a few. A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
Underestimate me . That will be fun. A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
Happiest when i am ME!????❤ A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे है' में राधिका और शक्ति अरोड़ा की केमिस्ट्री ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया. इस शो की वजह से अभिनेत्री को साल 2015 में इंडियन टेली अवार्ड्स में 'बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस' और ज़ी गोल्ड अवार्ड्स में 'ग्रेट परफॉर्मर ऑफ द ईयर' जैसे अवॉर्ड से नवाजा गया. अब राधिका के सभी फैंस को उन्हें टीवी पर फिर से देखने का इंतजार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)