हॉलीवुड से चलकर #MeToo अभियान अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. फिल्मों के साथ साथ टीवी के कलकारों का भी नाम इस कैंपेन के तहत सामने आ रहा है. आलोक नाथ के बात अब के अब टीवी एक्टर रोनित रॉय के भाई रोहित रॉय पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. एक गुमनाम महिला ने रोहित के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि जब वो 16 साल की थीं तभी से रोहित ने उनका उत्पीड़न किया था. हालांकि, रोहित ने खुद पर इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.






आरोप लगाने वाली लड़की ने पाउलोमी नाम की पत्रकार को अपनी आपबीती बताई है. पाउलोमी ने उस गुमनाम लड़की के चैट को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. चैट में गुमनाम लड़की ने इस बात का ज़िक्र किया है कि रोहित उनको किस करने के लिए मजबूर करते थे. आरोप लगाने वाली लड़की ने चैट में ये भी लिखा है कि जब वो सिर्फ 16 साल की थीं तो रोहित उन्हें सांकेतिक संदेश भेजा करते थे.


गुमनाम लड़की ने ये भी बताया कि रोहित ने तब से उन्हें कई मौके पर हैरेस किया. उनके मुताबिक रोहित इस कोशिश में थे कि वो उन्हें किस करें. लड़की के मुताबिक जब रोहित की पत्नी बगल वाले कमरे में थी तब भी रोहित ने उन्हें हैरेस किया था.


गुमनाम लड़की ने अपने वाट्स एप चैट में ये भी लिखा कि जब वो स्कूल में नौकरी पाने की कोशिश कर रही थीं, तब उस वक्त रोहित ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाया था. हालांकि आरोप लगाने वाली लड़की खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वो उनके दफ्तर नहीं गईं.


गुमनाम लड़की के इन आरोपों के बाद रोहित ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए इन आरापों का ज़ोरदार तरीके से खंडन किया है और कहा उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.