#MeToo: बिग बॉस के इस विनर ने किया खुलासा, मॉडलिंग के दौरान उनके साथ की गई थी दुर्व्यवहार की कोशिश
गौतम ने कहा कि एंडस्ट्री में शुरुआती दिनों के दौरान लगभग 10 साल पहले उनके साथ कुछ ऐसा करने की कोशिश की गई जो सही नहीं था.
गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लिया था. इस शो में वह इतने मशहूर हुए कि वह शो के विनर बन कर उभरे. लंबे वक्त से पर्दे से दूर रहने के बाद गौतम एक बार फिर ओरिजिनल वेब सीरीज के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने एक ऐसे मुद्दे पर भी बात की, जिसकी पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में चर्चाएं हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं #MeToo कैंपेन की.
View this post on Instagram
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए गौतम ने कहा कि एंडस्ट्री में शुरुआती दिनों के दौरान लगभग 10 साल पहले उनके साथ कुछ ऐसा करने की कोशिश की गई जो सही नहीं था. उन्होंने याद करते हुए बताया कि जब वह मुश्किल से 21 साल की थे तब किसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी. जब उन्होंने जवाबी हमला किया, तो उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि, गौतम ने कहा कि उन्हें काम खोने की परवाह नहीं थी, क्योंकि वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे और मॉडलिंग उनकी पहली प्राथमिकता नहीं थी.
View this post on Instagram???? @yossslickcarter ???? #mensfashion #menshair #fashion #mensstyle #style
गौतम ने कहा कि हर इंसान को इस तरह के मंशा रखने वालों के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए और काम के साथ-साथ नैतिकता से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनका समर्थन उन सभी पुरुषों के साथ है जो पुरुषों के कारण ही पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को चुप नहीं रहना चाहिए.