हॉलीवुड से भारत पहुंचे #MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए भयावह अनुभवों के बारे में बात करने के लिए, चुप हुईं पीड़ित महिलाओं को नई आवाज मिल गई है. सभी तरफ इस कैंपेन से उछली आवाजों की चर्चा हो रही है. बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी सेलिब्रिटी भी इस कैंपेन के जरिए अपने साथ हुए बुरे बर्ताव के वाकया का जिक्र कर रही हैं.


हाल ही में एक अवॉर्ड समारोह के दौरान खूबसूरत टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या से इस कैंपेन को लेकर सवाल किए गए थे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, ''मैं इस तरह की चीजों से गुजर चुकी हूं, मगर मुझे लगता है कि यह बोलने का सही वक्त नहीं है. जब मैं इसके खिलाफ हिम्मत जुटा लूंगी तब इसके बारे में जरूर बोलूंगी.''

ऐसा लग रहा है कि श्रद्धा, जो जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में धीरज धूपर के अपोजिट 'प्रीता' का किरदार निभाती हैं, #MeToo के लिए अपनी आवाज बुंलद कर चुकी हैं. जी हां, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशलन पोस्ट किया है. जिसमें वह कविता के माध्यम से दुखों का जिक्र कर रही हैं.



बता दें इस कैंपेन के तहत देश भर की महिलाएं मुखर हो रही हैं और अपने खिलाफ हुए यौन उत्पीड़न को इस हैशटैग कैंपेन के तहत लोगों के सामने जाहिर कर रही हैं.