Mika Di Vohti Finalist: तो क्या आकांक्षा पुरी बनेंगी मीका सिंह की दुल्हनिया? टॉप थ्री में पहुंचीं ये फाइनलिस्ट
Mika Di Vohti Top 3 Finalist: रिपोर्ट के अनुसार, मीका सिंह के लिए तीन लड़कियां फाइनल चुनी गई हैं. अब इनमें से कोई एक लड़की मीका की असली दुल्हन बनेगी.

Mika Di Vohti Finalist: टीवी पर पंजाबी सिंगर मीका सिंह इन दिनों स्वयंवर रच कर दुल्हनियां तलाश रहे हैं. हाल में 'मीका दी वोट्टी (Mika Di Vohti) की तीन फाइनिस्ट चुन ली गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मीका सिंह के लिए तीन लड़कियां फाइनल चुनी गई हैं. अब इनमें से कोई एक लड़की मीका की असली दुल्हन बनेगी.
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो शो में आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri), प्रांतिका दास (Prantika Das) और नीत महल (Neel Mehal) फाइनलिस्ट बनी हैं. इनमें से कोई एक मीका से पूरी देश के सामने टेलिविजन पर शादी करेगी. हालांकि इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट में आकांक्षा पुरी को मीका की दुल्हन माना जा रहा है. खबरें हैं कि, आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ही मीका दी वोट्टी (Mika Di Vohti) की विनर बनेंगी.
View this post on Instagram
वाइल्ड कार्ड के तौर पर पहुंचीआकांक्षा पुरी बनेंगी मीका सिंह की दुल्हनिया? टॉप थ्री में पहुंचीं ये फाइनलिस्ट, टॉप 3 फाइनलिस्ट में नंबर वन पर हैं. आकांक्षा ने फाइनल में नीत महल और प्रांतिका दास को पटखनी दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मीका ने अपनी दोस्त को ही पत्नी बनाने का फैसला किया है. हालांकि अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह (Mika Singh) शादी के बंधन में बंधेंगे या फिर नहीं...?
View this post on Instagram
कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर आकांक्षा और मीका सिंह की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थीं. तब दोनों की डेटिंग की अफवहें भी खूब उड़ी थीं. बता दें कि, मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को अच्छे दोस्त बताते रहे हैं. बहरहाल अगर आकांक्षा पुरी शो जीत जाती हैं तो मीका को दोस्त के रूप में पत्नी भी मिल जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

