Mika Di Vohti: हल्दी-मेहंदी रस्में निभाने के बाद भी मीका-आकांक्षा ने नहीं की शादी, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
Akanksha Puri Mika Singh Troll: हाल में पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपना स्वयंवर रचा था जिसमें टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का विनर बनना तय है.
![Mika Di Vohti: हल्दी-मेहंदी रस्में निभाने के बाद भी मीका-आकांक्षा ने नहीं की शादी, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन mika di vohti akanksha puri trolled for not getting married to mika singh in swayamvar even after celebrating mehandi sangeet ceremony Mika Di Vohti: हल्दी-मेहंदी रस्में निभाने के बाद भी मीका-आकांक्षा ने नहीं की शादी, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/8998ba43f206eeaa3e1fa4877024ddf51658757715_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mika Di Voti Show Finale: टीवी पर इन दिनों पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपने स्वयंवर 'मीका दी वोट्टी (Swayamvar Mika Di Vohti)' को लेकर चर्चा में हैं. मीका अपनी बीबी तलाश करने टीवी पर कई सुंदरियों से डेटिंग कर रहे हैं. शो का जल्द ही फिनाले होने वाला है. इस बीच खबर है कि, एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chabara) की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) इस शो की विनर बन सकती हैं. इसके चलते आंकाक्षा बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खबर है कि मीका ने आकांक्षा को अपनी दुल्हनियां चुन लिया है. सोशल मीडिया पर लोग मीका सिंह (Mika Singh Troll) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri Troll) की शादी को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इनमें कुछ लोग मीका और आकांक्षा को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक स्वयंवर के फाइनल एपिसोड में दोनों के शादी न करने की खबर है.
दरअसल, कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'स्वयंवर मीका दी वोट्टी' (Swayamvar Mika Di Vohti) में पहुंची आकांक्षा पुरी मीका सिंह (Mika Singh) की दुल्हनिया बनने वाली हैं. आखिरकार, मीका सिंह ने आकांक्षा को अपना हमसफर चुन लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के लिए बधाइयों का तांता लग गया.
So #Akanshapuri ne jeeta #MikaDivoti show
— Sanjana S 💙🌠🦋❤️💫 (@Sanjanacutie) July 25, 2022
Congratulations
But feel so bad for neet & prantika
दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस दौरान आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह के नाम की मेहंदी लगवाई थी. यही नहीं आकांक्षा ने मीका सिंह के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया. फैंस ये सब देख खुश हो रहे थे. स्वयंवर देखने वालों को लगा कि दोनों सचमुच शादी करेंगे.
Same mujhe bhi interest nahi tha... But mene insta par dekha wo Jeet gai... Toh ab sach me shadi...😳😳 Phir mene socha swayamwar to rakhi ka bhi hua tha.. or Rahul Mahajan ka bhi... Phir mene control kar liye... 😝🤪 #mikadivoti
— ℌ𝔞𝔨𝔲𝔫𝔞 𝔪𝔞𝔱𝔞𝔱𝔞 (@hv_a_life) July 20, 2022
P.s. chalo Maine bhi # tag use kar liya...🤪🤪
दोनों की शादी की रस्मों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि फिनाले में दोनों ने शादी नहीं की है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग दोनों को ट्रोल करने लगे वहीं ज्यादातर ने आकांक्षा को मीका के लिए बेस्ट पार्टनर बताया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे फ्लॉप रियलिटी शो बता रहे हैं.
Pheli baat kisi ko bhi interest nhi tha Mika ki shaadi mein faltu flop reality show uske uper uski friend akansha puri ko do episode phele lakar jeetwadiya 🤣 tki friend bhahar akar bolde we mutually decide for breakup but hum friend rahenge #mikadivoti 😅
— Nima (@Nima83604394) July 20, 2022
कुछ ट्रोल आकांक्षा पुरी और मीका सिंह की शादी के ढोंग कह रहे हैं. हालांकि कुछ लव कपल के लिए भरपूर प्यार बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीका सिंह की शादी ट्रेंड कर रहा है.
Sab kehte hain maine tujhko Dil de diya ,
— राजीव कुमार रंजन (@Rajiv1318) July 23, 2022
Main kehti hoon tune mera Dil le liya ❤️@MikaSingh @akanksha800
.
.#mikasingh #mikadivohti #akankshapuri #mikasha #reels #reelitfeelit #love #❤ #कुछ_पल_अकांक्षा_के_संग #अकांक्षा_पूरी #akanksha_puri #akanksha8000 #rajiv202067 pic.twitter.com/C78MQ8palM
एक यूजर ने आकांक्षा पुरी और मीका सिंह को ट्रोल करते हुए लिखा. मीका सिंह शादी के लिए तुमको बधाई हो. तुमने भारत की जनता को बड़ी ही आसानी से बेवकूफ बना लिया.
सतयुग में राजा महाराजा अपने होनहार और क़ाबिल बेटे बेटियोँ का स्वयंवर रखते थे और अब कलयुग में @ColorsTV #mikasingh जैसे लोगों का स्वयंवर आयोजन कर रही है जिसके खुद के लोफरगिरी तो मशहूर है ही, उसका बड़ा भाई #dalermehndi भी मानव तस्करी केस में सजा काट रहा है।🤦 #mikadivoti
— S K Singh (@advsumitsingh) July 19, 2022
वहीं एक फैन ने लिखा, ये तो अच्छा हुआ कि पारस छाबड़ा ने आकांक्षा पुरी को छोड़ दिया. ये क्या मजाक चल रहा है. लोग आकांक्षा को फेक बता रहे हैं. वहीं एक ने लिखा कि, मीका सिंह की जो बची हुई इज्जत थी वो भी चली गई.
Aesa dekhne k bad @MikaSingh k liye jo bachi kuchi thodi izzat he vo bhi chali gai#mikadivoti
— Jay Chandrakant Pandya (@JayChandrakant) July 12, 2022
बता दें कि, मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक-दूसरे को करीब 14 साल से जानते हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं. मीका दी वोट्टी शो में आकांक्षा ने ग्रैंड एंट्री मारी थी और पंजाबी सिंगर के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था. आकांक्षा के शो में आने पर लोगों को यकीन हो चला था कि अब मीका को अपनी वोट्टी मिल जाएगी लेकिन यहां भी सेलेब्स ने दर्शकों के साथ धोखा कर दिया.
kya script hai #MikaDiVohti ki.. public ko pagala banaya bahut badhiya @StarBharat #akanshapuri #MikaSingh
— VANSH #PBKS (@crazyforkareena) July 25, 2022
ये कोई नई बात भी नहीं है. इससे पहले भी राखी सावंत (Rakhi Sawant), रतन सिंह राजपूत (Ratan Singh rajput) जैसे सितारों ने भी स्वयंवर तो रचाया लेकिन असल में शादी नहीं की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)