नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके फैंस के लिए सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद एक अच्छी खबर आई है. मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' को शानदार बताते हुए इस शो और इसके किरदारों की तारीफ की है.


सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद से ही कपिल शर्मा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पंजाबी गायक मीका सिंह ने कपिल शर्मा के शो की तारीफ की है. मीका सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''भाई जी आपका शो रॉकिंग है, सिद्धू पाजी और कीकू शारदा दोनों शानदार हैं.''


 


कपिल शर्मा के शो में 'बम्पर' और 'बच्चा सिंह' का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने मीका के ट्वीट का जवाब दिया है. कीकू ने मीका के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ''शुक्रिया मीका पाजी यू रॉक.''

 



आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से ही कपिल शर्मा की टीम का हिस्सा रहे अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुंगधा मिश्रा ने शो में आना बंद कर दिया है. 'द कपिल शर्मा शो' में से इन मशहूर कलाकारों के जाने के बाद से शो की टीआरपी में हर बीतते हफ्ते के साथ गिरावट आ रही है.


कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से एक फ्लाइट में लौटते समय झगड़ा हो गया था. खबरें आई थीं कि कपिल ने नशे की हालत में इस झगड़े में सुनील ग्रोवर पर जूता फेंका. इसके बाद कपिल ने सुनील से माफी भी मांगी, लेकिन सुनील ग्रोवर इस शो में वापस नहीं आने का फैसला किया. हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन उपासना सिंह 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनी हैं.