अभिनेता मिलिंद सोमन ने सभी महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन एक खास अंदाज में. मिलिंद ने एक वीडियो को पोस्ट किया जिसमें उनकी 80 साल मां साड़ी पहनकर पुश-अप्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मिलिंद महिलाओं से फिट रहने का आग्रह कर रहे हैं.

समुद्र के बीच के इस वीडियो में मिलिंद भी अपनी मां के साथ 16 पुश अप लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, "कभी भी बहुत देर नहीं होती. उषा सोमन, मेरी मां. 80 वर्ष की युवा हैं. हर दिन को मदर्स डे बनाएं."



इस वीडियो में मिलिंद ने कहा, "यह वीडियो सभी माताओं के लिए है. अपने लिए हर रोज थोड़ा सा वक्त निकालें, चाहे वह पांच या दस मिनट ही क्यों न हो, जितना भी आप मैनेज कर सकें. हम आप सभी को सुपर फिट देखना चाहते हैं. हैप्पी मदर्स डे."

मिलिंद की मां ने ऐसा कुछ पहली बार नहीं किया है. वह जब 70 साल से अधिक उम्र की थीं तब उन्होंने साड़ी पहनकर नंगे पांव मैराथॉन में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही प्लैंक्स भी किए थे.

मिलिंद के साथ ही साथ कुछ और सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मां संग बिताए गए खूबसूरत लम्हों को शेयर किया.

टीवी की मशहूर सेलिब्रिटी दिव्यांका त्रिपाठी ने भी मदर्स डे के मौके पर भोपल में अपनी मां के लिए इस खास मौके पर एक डांसिंग एकेडमी को गिफ्ट किया है.