Mini Mathur Pics: एक्ट्रेस-टीवी पर्सनैलिटी मिनी माथुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और लाइफ से जुड़ी हर अपेडट भी शेयर करती रहती हैं. वहीं मिनी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की और इंस्टा पर एर नोट लिखकर तस्वीरों के पीछे की कहानी भी बताई.
वहीं मिनी की ब्लैक-एंड व्हाइट फोटो पर रिएक्शन देते हुए फैंसने मिनी की तुलना दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला से की तो एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम यूजर का जवाब दिया.
मिनी ने शेयर की कईं तस्वीरें
पहली क्लोज-अप फोटो में मिनी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने अपना चेहरा अपने हाथ पर टिकाया हुआ है. उन्होंने नो-मेकअप लुक लिया हुआ है. अगली तस्वीर में, मिनी ने शाइनी लिपस्टिक लगाई हुई है औक अपने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ और झुमके भी पहने हुए हैं और प्रिंटेड आउटफिट पहना हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिनी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "वसंत की सफाई के बीच फिर से खोजी गई कुछ तस्वीरें जो मुझे कोमल, भरोसेमंद, आसानी से मुझे आशा से भरे दिल से प्रसन्न करती हैं .. संभावनाओं में विश्वास करती हैं. मुझे यकीनन अब ज्यादा फन लग रहा है." इसके साथ ही मिनी ने ये भी एक्सप्लेन किया है कि ये फोटो कब क्लिक की गई थीं.
फैंस ने मिनी माथुर की तुलना मधुबाला से की
वहीं मिनी की इन तस्वीरों की तुलना फैंस मधुबाला से कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आप यहां थोड़ी मधुबाला जैसी लग रही हैं." इस पर मिनी ने जवाब दिया, "मुझे ऐसा बहुत कहा जाता है " वहीं साइरस साहूकार ने टिप्पणी की, "मधुबाला माथुर!" एक और शख्स ने कहा, ''इन तस्वीरों में आप मधुबाला जैसी लग रही हैं!''एक कमेंट में लिखा था, "खूबसूरत आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक गुजरे जमाने की हीरोइन की तरह...आप बहुत खूबसूरत दिखती हैं."
मिनी माथुर ने कई शो किए हैं होस्ट
अपने करियर की शुरुआत में, मिनी ने एमटीवी इंडिया पर कई शो होस्ट किए. वह छह सीज़न के लिए रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल की होस्ट भी थीं. वह 2007 में ‘झलक दिखला जा’ के दूसरे सीज़न में भी एक कंटेस्टेंट थीं. कुछ साल पहले, उन्होंने प्राइम वीडियो सीरीज़ माइंड द मल्होत्रा में शेफाली मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: Watch: फैंस की भीड़ में बुरी तरह फंसी Rashmika Mandanna, बॉडीगार्ड्स को आना पड़ा एक्ट्रेस को बचाने