Mirzapur 3 Shooting Date: पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन की नई जानकारी सामने आई है. खबरें हैं कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी. सीरिज का तीसरा सीजन और भी दमदार होने वाला है. इस सीजन में भी कालीन भैया (kalin Bhaiya) और गुड्डू भैया (Guddu Bhaiya) अपने जलवे दिखाएंगे. 'मिर्जापुर 3' में पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल (Ali fazal) और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) लीड रोल में हैं. सीरिज के लिए उत्तर-प्रदेश के शहरों में लोकल ऑडिशन पूरे हो चुके हैं. 


मिर्जापुर (Mirzapur 3) के लिए लोकल कलाकारों के ऑडिशन शनिवार को लखनऊ में पूरे हो चुके. अगस्त के आखिर में फिल्म की शूटिंग लखनऊ शुरू की जाएगी. मिर्जापुर 3 के लिए 15 और 16 जुलाई को गोमतीनगर में ऑडिशंस रखे गए थे. लोकेशंस के लिए रेकी पहले ही की जा चुकी है.






लखनऊ में अली फजल (Ali Fazal) और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) के सीन फिल्माए जाएंगे. इसके लिए पुराने लखनऊ के चौक, इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, काकोरी, मलिहाबाद समेत आसपास की जगहों को फाइनल किया गया है. वेब सीरीज का शेड्यूल करीब एक महीने का है, जिसमें लोकल कलाकारों का सेलेक्शन हो चुका है. 


मिर्जापुर 3 की लोकल लाइन प्रोड्युसर रति शंकर त्रिपाठी हैं, बता दें कि 'मिर्जापुर 2' का भी कुछ भाग लखनऊ में शूट किया गया था. 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।






बीते दिनों ऐक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने एक विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तीसरे सीजन की शूटिंग स्टार्ट करने की बात कही थी. सीरिज में इस बार अली फजल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा. अली दमदार ऐक्शन मोड में दिखाई देंगे. वह अपने रोल के लिए कुश्ती भी सीख रहे हैं. 'मिर्जापुर 3' के तीसरे सीजन में खूब एक्शन देखने को मिलेगा.