Sushant Singh Rajput Death Anniversary: 'पवित्र रिश्ता' की को-एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी को-स्टार मिष्ठी त्यागी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘छिछोरे’, ‘काय पो छे!’ जैसी फिल्मों से लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने ठीक आज से 2 दो साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 14 जून 2022 को उनकी दूसरी डेथ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. इस बीच उनकी ‘पवित्र रिश्ता’ की को-स्टार मिष्ठी त्यागी (Mishthi Tyagi) ने एक भावुक पोस्ट के जरिए सुशांत को याद किया है.
मिस्ठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के नाम वाली एक किताब, एक पेटिंग और उनकी तस्वीर देखी जा सकती है. वीडियो के साथ मिस्ठी ने बताया कि, वह पहली बार उनके लिए कुछ पोस्ट कर रही हैं, क्योंकि उन्हें यकीन आ गया कि, अब वह नहीं रहे. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “डियर सुशांत, अब 2 साल हो गए हैं और मैंने कभी आपकी तस्वीर पोस्ट नहीं, कभी आपके बारे में कुछ नहीं लिखा, मैंने कभी अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं की, लेकिन अब मैंने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि, आप अब नहीं हैं. इसलिए आज मैं आपको यह लेटर लिख रही हूं.”
View this post on Instagram
मिस्ठी ने आगे लिखा, “मैं आपको बस इतना बताना चाहती थी कि, मैं आपको याद करती हूं. दुनिया आज आपको याद कर रही है, लेकिन मैं आपको कल याद कर रही थी, क्योंकि 13 जून 2020 को आप जिंदा थे. मुझे अच्छा लगता था, जब आप मेरे म्यूजिक लिस्ट को कंट्रोल करते थे. अपना पसंदीदा गाना "साथिया तूने क्या किया" है. मुझे पता है कि आप हमेशा हमारे साथ हैं. केवल एक चीज जो मुझे आज तक दर्द देती है, वह यह है कि, मैं आपसे मिलना चाहती थी और आपको देखना चाहती थी, यहां तक कि आप इसे जानते भी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि, यह इसी तरह लिखा गया था. बात करने और साझा करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मैं अगली मुलाकात तक इंतजार करूंगी. मुझे पता है कि, आप अभी यह पत्र लेटर रहे हैं. मैं अभी आपके लिए प्रार्थना करती हूं और मैं जानती हूं कि, आप जहां भी होंगे खुश होंगे. अपना ख्याल रखें और जुड़े रहें.”
यह भी पढ़ें
सलमान, शाहरुख और आमिर खान को अक्षय कुमार ने छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर 1