Real Train Were Blast For Tom Cruise Dangerous Stunt: मिशन इंपॉसिबल के फैंस के लिए टॉम क्रूज की ये फिल्म हमेशा से ही एक्स्ट्रा एडवेंचरस फिल्म रही है. अब मिशन इंपॉसिबल 7 आ रही है. ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं. टॉम क्रूज की फिल्म के लिए ये एक्साइटमेंट तब और बढ़ जाती है जब उनकी फिल्म का बीटीएस वीडियो (बिहाइंड द सीन) सामने आता है. यकीन मानिए इस फिल्म का बीटीएस ही आपको एडवेंचर लैंड की सैर करा देगा.
टॉम क्रूज की फिल्म का बीटीएस आया सामने
आमतौर पर शूटिंग्स के लिए मेकर्स को जब सीन शूट करने होते हैं तो वे एक्शन के लिए डमीज के साथ तोड़ फोड़ करते हैं. अगर ट्रेन में कोई एक्शन सीक्वेंस दिखाना है तो ट्रेन बॉरो की जाती है या फिर डमी में शूट की जाती है, वीएफएक्स के जरिए एक्सप्लोजन दिखाया जाता है या धमाका कर खाई में फेकते हुए दिखाया जाता है. लेकिन टॉम की इस फिल्म में सब कुछ रियल है.
टॉम क्रूज ने इस फिल्म का बीटीएस वीडियो ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस फिल्म को करोड़ों की लागत से बनाया गया है. वहीं खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन के लिए एक असल ट्रेन के परखच्चे उड़ा दिए गए.
यहां देखें वीडियो
जी हां, उससे भी ज्यादा इंटरस्टिंग बात ये है कि ये ट्रेन स्पेशली सीन में उड़ा देने के लिए ही बनाई गई थी. ट्रेन के आउटर डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक किसी शानदार होटल जैसा बनाया गया इसके बाद टॉम क्रूज और विलेन का जबरदस्त एक्शन सीन इस ट्रेन की छत पर शूट किया गया. कैसे टॉम क्रूज बिना अपना बैलेंस खोए ट्रेन की तेज रफ्तार के साथ विलेन को ढिशूम-ढिशूम मार रहे है आप भी इसका एक्सपीरियंस लें.
यह भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास