प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक श्रंखला है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."


डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने कहा, "इसलिए हमने उनकी कविता 'श्याम के रोगन रेले' का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया." निर्देशक को एरोस नाउ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा.


मूल सीरीज को मिहिर भूता और राधिका आनंद ने लिखा है. प्रत्येक एपिसोड 35 से 40 मिनट के बीच का है, जिसमें मोदी से जुड़ी कई घटनाओं को दर्शाया गया है.


वेब सीरीज के साथ-साथ इन दिनों पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' भी काफी सुर्खियों में हैं. ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. हालांकि कांग्रेस पार्टी इस फिल्म की रिलीज को आचार संहिता का उल्लंघन मान रही है और फिलहाल इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है.