Mohit Malik Blood Sugar: मोहित मलिक टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिलहाल मोहित 'बातें कुछ अनकही सी' शो में नजर आ रहे हैं. वे इस शो में कुणाल का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. वहीं एक्टर ने 'बातें कुछ अनकही सी' शो के सेट पर काम करने के दौरान अपनी बिगड़ी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
सेट पर शूटिंग के दौरान मोहित मलिक की शुगर लेवल हो गई थी कम
एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके प्रोफेशनल की एग्जॉस्टिंग डिमांड की वजह से उनकी हेल्थ कैसे खराब हो गई थी. मोहित ने बताया कि उनकी तबियत तब बिगड़ गई थी जब उनके ब्लड शुगर के लेवल में गिरावट आ गई थी और यह लगभग 58 तक गिर गई, जो हाइपोग्लाइसीमिया का इंडीकेशन थी. एक्टर ने शेयर किया, "दो दिनों से सेट पर मेरी शुगर कम थी. मेरा ब्लड शुगर लेवल घटकर 58 हो गया, जो हाइपोग्लाइसीमिया का संकेत है. ये मेरी लाइफ में में पहली बार हुआ है, और मैंने सेट पर शूटिंग के दौरान इसका एक्सपीरियंस किया."
मोहित मलिक की शुगर लेवल क्यों हुई थी कम?
मोहित ने कहा, “मैं बेहद थकान, ब्लेंकनेस और उन सभी लक्षणों का सामना कर रहा हूं. मैंने अपना ब्लड शुगर चेक करवाया और तब मुझे पता चला कि मेरी शुगर घटकर 58 हो गई है.”एक्टर ने हेल्थ रिलेटिड इस खतरनाक अलार्मिंग के लिए लगातार काम के शेड्यूल और हाल ही में उनके द्वारा फिल्माए गए चुनौतीपूर्ण दृश्यों को जिम्मेदार ठहराया. मोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि गणपति सीक्वेंस की शूटिंग, कलिपयट्टू और कुछ अन्य चुनौतीपूर्ण शूटिंग में लंबे समय तक बिजी रहने की वजह से मैं स्ट्रेस्ड हो गया था. मेरी डाइट का ध्यान नहीं दिया गया, और इसलिए यह हाइपोग्लाइसीमिया का एक इंस्टेंस है."
मोहित मलिक प्रोफेशनल फ्रंट
मोहित मलिक के प्रोफेशनल फ्रंट की बार करें तो उन्हें आखिरी बार 2021 में टीवी शो लॉकडाउन की लव स्टोरी में देखा गया था और तब से वह वेब सीरीज कर रहे हैं. इन दिनों एक्टर राजन शाही के शो 'बातें कुछ अनकही सी' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ask SRK: 'भाई दामाद जैसा है हमारा...' Virat Kohli के बारे में पूछने पर Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब