'कुल्फी कुमार' फेम Mohit Malik अब बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, इस फिल्म से करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू!
Mohit Malik: टीवी एक्टर मोहित मलिक अब बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहित ने अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनने वाली एक बड़ी फिल्म को साइन किया है.
!['कुल्फी कुमार' फेम Mohit Malik अब बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, इस फिल्म से करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू! Mohit Malik Bollywood Debut with Abhishek Kapoor Upcoming Film know details here 'कुल्फी कुमार' फेम Mohit Malik अब बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, इस फिल्म से करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/2f02e53746043584c9dedaa33a5dff5a1687401013239209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohit Malik Bollywood Debut: मोहित मलिक टीवी के बेहद फेमस एक्टर हैं. फिलहाल मोहित अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वे अजय देवगन के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं. इस फिल्म में राहा टंडन और अरमान देवगन, डायना पेंटी भी नजर आएंगे.कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मोहित मलिक बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगे.
मोहित ने तीन फिल्में की हैं साइन!
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रुमर्स हैं कि मोहित ने तीन फिल्मों की डील साइन की है, लेकिन यह उसी प्रोडक्शन हाउस के तहत है या किसी दूसरे बैनर की फिल्में हैं इसका खुलासा होना अभी बाकी है. वैसे मोहित पहले से ही ओटीटी और टीवी पर अपने काम से छाए हुए हैं. पिछले साल उनकी ‘साइबरवार’ सीरीज रिलीज़ हुई थी. वे स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आए थे और पिछले सीज़न के टॉप 3 में भी पहुंचे थे.
मोहित की एक बड़ी ओटीटी भी इस साल होगी रिलीज
इस साल मोहित की एक और बड़ी ओटीटी रिलीज आ रही है जिसकी शूटिंग उन्होंने पहले ही पूरी कर ली है. कहा जा रहा है कि ये सीरीज ऑडियंस को सरप्राइज कर सकती है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय, राधिका मदान, शांतनु माहेश्वरी के बाद अब मोहित बॉलीवुड में एंट्री करने वाले टीवी के अलगे एक्टर हैं.
View this post on Instagram
मोहित मलिक करियर
टीवी के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मोहित मलिक ने कई टीवी शो किए हैं. उन्होंने मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मोहित को राहुल मित्तल के रूप में ‘जब लव हुआ’,’ शशश...फिर कोई है’, राजवीर कपूर के रूप में ‘परी हूं मैं’ में देखा गया. इसके अलावा वह ‘नच बलिए 4’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे. वे शो ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’, ‘गोद भराई’ में दिखाई दिए और फिर ‘अदालत’ शो में अंकुर लूथरा की भूमिका निभाई. उन्होंने ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में भी यादगार रोल प्ले किया था.
वे साल 2011-2012 में डॉ. अर्जुन सिंह के रूप में ‘फुलवा’ में और फिर 2013 से 2015 तक नेहा मर्दा के साथ ‘डोली अरमानों की’ में सम्राट सिंह राठौड़ के रूप में छाए रहे इसके बाद उन्होंने 2018 से 2020 तक स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में सिकंदर सिंह गिल की भूमिका निभाई. उन्होंने साल 2019 में कलर्स टीवी पर शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में भी भाग लिया. साल 2015 में सेलिब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा सीजन 8 में भी वे नजर आए थे. मोहित आखिरी बार टीवी पर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)