मोहित रैना की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के साथ दमदार वापसी, 'महादेव' में आए थे नजर
मोहित ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि इससे पहले वो डॉन मुथु स्वामी को रोल में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे. लेकिन उनकी वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.
एंड टीवी के लोकप्रिय शो 'देवों के देव महादेव' से घर-घर में लोकप्रिय हुए मोहित रैना लंबे वक्त से गायब थे. लेकिन अब उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के जोरदार वापसी की है. इस फिल्म के साथ मोहित ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया है. हालांकि इससे पहले वो डॉन मुथु स्वामी को रोल में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे. लेकिन उनकी वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को जहां दर्शकों की तो खूब वाहवाही मिल ही रही है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसकी जमकर तारीफ की है. 'उरी' ने शानदार ओपनिंग हासिल करते हुए पहले दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम ने पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहीर की है.
All smiles 😍 @vickykaushal09 @mohituraina #URITheSurgicalStrike @AdityaDharFilms @RSVPMovies @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/T8qAydT6aC
— Yami Gautam (@yamigautam) January 12, 2019
बता दें कि मोहित एंड टीवी के माइथोलॉजिकल ड्रामा शो 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव का रोल निभाते नजर आये थे. इस शो में उनके साथ मौनी राय ने सती का रोल निभाया था. बाद में मौनी ने कलर्स के शो 'नागिन' में भी काम किया था जो काफी लोकप्रिय रहा था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में चांस मिला था. हालांकि मोहित के भी काफी वक्त पहले बॉलीवुड में आने की चर्चा थी. लेकिन उनकी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
यह भी देखें: