उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर से और भी लोग बॉलीवुड में जगह बनाएंगे : मोहित रैना
अभिनेता मोहित रैना को उम्मीद है कि धीरे-धीरे उनके राज्य जम्मू कश्मीर से और अधिक कलाकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखेंगे.
अभिनेता मोहित रैना को उम्मीद है कि धीरे-धीरे उनके राज्य जम्मू कश्मीर से और अधिक कलाकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. मोहित रैना जम्मू कश्मीर में पले-पढ़े हैं और उन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपना मजबूत आधार बना लिया है. फिल्मों और टेलीविजन में अभिनय कर चुके रैना के प्रशंसकों की अच्छी खासी तादाद है. अभिनेता के अनुसार वह अपने बचपन के सपने को साकार कर रहे हैं.
अभिनेता का मानना है कि कला और वाणिज्य को और अधिक बढ़ावा मिलने से घाटी में इस क्षेत्र से जुड़े लोग मनोरंजन उद्योग में आने के लिये प्रोत्साहित होंगे.
मोहित ने मीडिया एजेंसी से कहा, ‘‘जम्मू में अभी काफी थिएटर समूह है. लेकिन कश्मीर में अब भी इनकी कमी है. अगर इसके अवसर दिये जा सकें, काफी सारे विकल्प दिये जायें तो संभव है कि हमें वहां से और अधिक प्रतिभाएं मिलें. मुझे उम्मीद है कि वहां से और अधिक लोग यहां (फिल्म उद्योग में) आयेंगे.’’
Bigg Boss 13 में नजर आ सकती हैं राहुल गांधी को प्रपोज करने वाली महिका शर्मा, शेयर की बोल्ड तस्वीर
View this post on Instagram
‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के एक छोटे से शहर के लड़के ने कभी ‘शोबिज’ में अपना नाम कमाने की कल्पना नहीं की थी.
मोनालिसा के बाद ये भोजपुरी अभिनेत्री कर सकती है बिग बॉस में एंट्री, तैयारी के लिए कराया ऐसा फोटोशूट
मोहित ने आगे कहा, ‘‘यह एक आम कहानी है कि एक छोटे शहर का लड़का एक दिन सोकर उठता है और मुंबई जाने का फैसला कर लेता है और... हीरो बन जाता है.’’
36 वर्षीय अभिनेता ने इसके बाद ‘महाभारत’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे सफल टीवी कार्यक्रम किये और फिर वह इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी दिखे.
Buzz: युवराज सिंह रिटायरमेंट के बाद अब 'खतरो के खिलाड़ी'में ले सकते हैं हिस्सा, ये रही पूरी जानकारी
View this post on InstagramTo remember who you are , you need to forget who they told you to be . #kaafir #zee5 coming soon
रैना अब ‘काफिर’ के जरिये डिजिटल मंच पर भी दस्तक देने वाले हैं. ‘जी 5’ का यह कार्यक्रम एक युवा पाकिस्तानी महिला की कहानी है जो अजीबोगरीब हालात में भारत आ जाती और फिर यहां से अपने देश नहीं जा पाती.