वायरल फोटो: मोहसिन खान की बहन की हल्दी सेरेमनी में दिखा भाई-बहन का प्यार
मोहसीन खान और उनके छोटे भाई सज्जाद अपनी प्यारी बहन पर प्यार बरसाते नजर आए. जे़बा की इंगेजमेंट कुछ महीने पहले कोलकाता में हुई थी. उनकी शादी अरेंज्ड तरीके से हो रही है.
![वायरल फोटो: मोहसिन खान की बहन की हल्दी सेरेमनी में दिखा भाई-बहन का प्यार Mohsin Khan's sister's Haldi ceremony was soaked in sibling love वायरल फोटो: मोहसिन खान की बहन की हल्दी सेरेमनी में दिखा भाई-बहन का प्यार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/03084242/zeba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'कार्तिक' का किरदार निभाने वाले टीवी अभिनेता मोहसिन खान अपनी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन पर अपनी को-एक्ट्रेस के साथ खूबसूरत केमिस्ट्री की वजह से घर-घर में मशहूर हैं. बता दें मोहसिन की बहन ज़ेबा आने वाले तीन-चार दिनों में शादी रचाने वाली हैं. सोमवार को उनकी हल्दी की रस्म अदा की गई. सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों पर गौर करें तो दुल्हन बनने जा रही ज़ेबा उस दौरान काफी प्यारी नजर आ रही हैं.
मोहसीन खान और उनके छोटे भाई सज्जाद अपनी प्यारी बहन पर प्यार बरसाते नजर आए. जे़बा की इंगेजमेंट कुछ महीने पहले कोलकाता में हुई थी. उनकी शादी अरेंज्ड तरीके से हो रही है. तस्वीरों की बात करें तो मोहसिन चेक सूट और ब्लैक पैंट में काफी जच रहे हैं. ऐसा महसूस हो रहा है कि यह सेरेमनी उनके घर पर हो रही है. कमरे को सफेद और पीले रंग से सजाया गया है. मोहसिन की मौजूदगी इस बात की तरफ इशारा करती है कि वह अपनी बहन के हर वक्त साथ रहने वाले हैं.
तस्वीरों में सभी काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. हम देख पा रहे हैं कि उनके माता-पिता जेबा के फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं. ज़ेबा भी अपने भाइयों पर प्यार बरसा रही हैं. फैंस भी मोहसिन की बहन को जे़बादी कह उन्हें सोशल मीडिया पर मुबारकबाद दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)