Molkki 2: क्यों रातोंरात बंद हुआ ‘मोलक्की 2’? एक महीने पहले शुरू हुआ था शो, लीड एक्ट्रेस ने कहा- 'आखिरी दिन हम रो पड़े थे...'
Molkki 2: कलर्स टीवी पर आने वाले डेली सोप ‘मोलक्की 2’ को रातोंरात बंद कर दिया गया है. इस खबर से न केवल जनता बल्कि स्टार कास्ट भी काफी हैरान है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
Molkki 2 Off Air: टीवी शो ‘मोलक्की’ का पहला पार्ट काफी सक्सेसफुल रहा. इस शो ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और ऑडियंस के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी थी. जब से दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हुई थी, फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड थे. हालांकि, शुरू होने के महज एक महीने बाद ही ये शो बंद हो गया है. आइए जानते हैं क्यों अचानक शो को बंद करना पड़ा.
रातोंरात बंद हुआ ‘मोलक्की 2’
13 फरवरी 2023 को कलर्स चैनल पर टीवी शो ‘मोलक्की: रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ शुरू हुआ था. हालांकि, एक महीने बाद ही रातोंरात शो को बंद करना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि इस शो का आखिरी एपिसोड इसी रविवार को शूट किया गया था, जो अपकमिंग वीकेंड में प्रसारित होगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रातोंरात शो बंद होने से स्टार कास्ट काफी निराश है.
‘मोलक्की 2’ के बंद होने की वजह
आशीष कपूर (Ashish Kapoor) और विधि यादव (Vidhi Yadav) स्टारर शो ‘मोलक्की 2’ को बंद करने की वजह प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच हुई लड़ाई को बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, शो को शुरुआत से ही कम रेटिंग मिल रही थी, इसके अलावा प्रोग्रामिंग में भी काफी बदलाव हो रहे थे. इसके अलावा चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच कई बार लड़ाई भी हुई है. चैनल पर इस वक्त 5 शोज का प्रसारण हो रहा है और एक लाइन में है. प्रोडक्शन हाउस चैनल से और बजट की डिमांड कर रहा था. इसके बाद रातोंरात शो को बंद करने का फैसला किया गया.
View this post on Instagram
‘मोलक्की 2’ की स्टार कास्ट ने दिया रिएक्शन
लीड एक्टर आशीष कपूर ने इन खबरों पर रिएक्शन देने से मना कर दिया. वहीं, ‘मोलक्की 2’ से डेब्यू करने वाली लीड एक्ट्रेस विधि यादव ने इसकी पुष्टि कर दी है. डेब्यू शो के यूं रातोंरात बंद होने से विधि को गहरा झटका लगा है. उन्होंने कहा, “यह छोटा लेकिन खूबसूरत अनुभव था. मुझे इस शो से काफी कुछ सीखने को मिला. यह एक अचानक आई खबर थी, जिसने सभी को चौंका दिया था. हम सब निराश हैं. बेशक मैं और कई स्टार्स शूट के आखिरी दिन रो भी पड़े थे.”
यह भी पढ़ें- कॉमेडी क्वीन Bharti Singh के बेटे ने RRR के 'नाटू-नाटू' पर किया डांस, देखें क्यूट वीडियो