मशहूर टीवी अभिनेत्री मोना सिंह, एकता कपूर की सुपरनैचुरल सीरीज 'कवच... काली शक्तियों से' में मुख्य भूमिका में नजर आईं थी. इस सीरीज के दूसरे सीजन में मोना सिंह को मशहूर टीवी दीपिका सिंह रिप्लेस कर रही हैं. बता दें दीपिका सिंह लंबे वक्त के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.


सीज़न 2 में दीपिका की तरफ से रिप्लेस किए जाने पर मोना ने स्पॉटबॉय को बताया कि उन्हें इस शो के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन अगले पांच-छह महीनों के लिए उनका शेड्यूल काफी बिजी था. इसलिए, वह आने वाले सीज़न का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन वह इस शो के ऑनएयर होने के लिए उत्साहित हैं.


दीपिका के बारे में बात करें तो वह मई 2017 से मैटरनटी लीप पर थीं. वह 'कवच ... काली शक्तियों से- सीज़न 2' के साथ टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. पोर्टल के सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री 'कवच' ​​का हिस्सा बनने के लिए काफी खुश थीं क्योंकि वह एक अच्छा ब्रेक पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रही थीं.


शो के सीज़न 2 में दीपिका नामिक पॉल के साथ नज़र आएंगी. सूत्रों के मुताबिक अभिनेता ने नाईगांव के एक शिव मंदिर में महूरत सीन्स के लिए शूटिंग की है.


शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है.


एक नजर प्रोमो पर