Monalisa on family planning: टेलीविजन पर अपने वैंप के अवतार में जानीं जाने वाली मोनालिसा (अंतरा बिस्वास) अब फव्वारा चौक के साथ कॉमेडी जॉनर में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. इस शो में वह जुड़वां बेटियों की मां की भूमिका में हैं. इस शो को लेकर मोनालिसा काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, "मैं कॉमेडी करने को लेकर उत्साहित थी, क्योंकि मैंने अब तक टीवी पर जो किया है, यह उससे अलग है. मैंने इंदौरी बोली और लहजे को समझने के लिए कुछ वीडियो देखे. यह एक पॉजिटिव और लीड रोल है."


मोनासिल एहसास हुआ कि टाइपकास्ट होने से बचने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करने का समय आ गया है. वह कहती हैं, "मुझे टाइपकास्ट महसूस हुआ क्योंकि सुपरनैचुरल शो में विलेन की भूमिका निभाने के ऑफर की बाढ़ आ गई थी. मैंने हाल ही में एक को रोल को ठुकरा दिया."


अपने पुराने सीरियल के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने कहा, "नज़र में डायन मोहना के जादू को फिर से बनाना आसान नहीं है और मैं अपने लिए तय किए गए बेंचमार्क से पीछे नहीं हटना चाहती थी. मुझे नहीं पता कि लोगों को क्या लगता है कि मैं इस जॉनर में फिट बैठती हूं या नहीं क्योंकि मैंने अपनी भोजपुरी फिल्मों में केवल पॉजिटिव किरदार निभाए हैं."


मोनालिसा कब करेंगी फैमिली प्लानिंग


वह फव्वारा चौक में एक मां की भूमिका में हैं. क्या वह जल्द ही असल जिंदगी में मां बनने की इच्छा रखती है? जनवरी 2017 में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री कहती हैं, "मेरी मां और सास का भी बहुत दबाव है और इसलिए मैं अपने होमटाउन जाने से डरती हूं. मजाक एक तरफ, हम इसके बारे में सोच रहे हैं. कुछ समय पहले तक हमारा ध्यान अपने काम पर था, लेकिन अब हम एक फैमिली शुरू करना चाहते हैं. मैं इसके लिए तैयार हूं."


ये भी पढे़ं: Tamannaah Bhatia ने गोवा में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस बोले- 'कहां है विजय वर्मा'