इस टीवी सीरीज से मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत टीवी पर करेंगे अपना डेब्यू
विक्रांत सिंह राजपूत एक प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता हैं और उनके नाम लगभग 26 फिल्में हैं. उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' में भी अहम भूमिका निभाई थी.
अभिनेत्री मोनालिसा और उनके अभिनेता पति विक्रांत सिंह राजपूत, सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' के चलते सुर्खियों में आए. अभिनेत्री शो में एक कंटेस्टेंट थीं जबकि विक्रांत को जानबूझकर कुछ दिनों के लिए इस शो में लाया गया था ताकि दोनों शादी कर सकें.
मोनालिसा लोकप्रिय स्टार प्लस के शो 'नज़र' में मुख्य भूमिकाएं निभाती हैं, वहीं उनके पति विक्रांत अब कलर्स के आने वाले शो 'विद्या' के साथ टीवी पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेता एक विधायक 'अवतार सिंह' की मुख्य भूमिका निभाएगा.
इस बारे में की पुष्टि करते हुए विक्रांत ने कहा, "टीवी काम करने का एक बेहतरीन माध्यम है. जब मैं पिछले सीजन में मोनालिसा के साथ बिग बॉस कर रहा था तब बहुत कुछ हुआ था, इस साल मुझे लगा कि यह एक फिक्शन शो का हिस्सा बनने का समय है. मुझे खुशी है कि मैं विद्या में एक राजनेता की भूमिका निभा रहा हूं.''
यह शो सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा. इसमें नैमिष तनेजा और मीरा देवस्थले भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
विक्रांत सिंह राजपूत एक प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता हैं और उनके नाम लगभग 26 फिल्में हैं. उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' में भी अहम भूमिका निभाई थी. ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज को भोजपुरी भाषा की पहली वेब सारीज कहा जाता है. सीरीज में भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
देखें प्रोमो
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.