बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा स्टार प्लस पर अपने नए सीरियल 'नजर' में 'डायन' का करिदार निभा रही हैं. इस सीरियल को मिल रही तारीफों से सीरियल के निर्माताओं के साथ साथ अभिनेत्री भी काफी खुश नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री मोनालीसा का कहना है कि उन्हें टीवी शो 'नजर' के सेट पर मजाक करना पसंद है. मोनालीसा ने कहा,"मुझे सेट पर मजाक करना पसंद है, खासतौर पर हर्ष राजपूत के साथ. जब वह शूटिंग कर रहा होता है तो मैं सेट पर शूटिंग के दौरान लाइट्स ऑफ कर देती हूं और सब सोचते हैं कि यह कैसे हुआ."
धारावाहिक में मोनालीसा हर्ष की मां की भूमिका में हैं.
बीते दिनों खबर आई थी कि अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी रचा चुकीं मोनालिसा अपनी फैमिली शुरू करने के लिए तैयार हैं. टीआइओ से बात चीत के दौरान विक्रांत ने कहा, ''हम अपनी फैमिली प्लान करने के तैयार हैं और जल्द ही इसके बारे में प्लान बनाएंगे. मगर दूसरी तरफ हम अपने काम में काफी व्यस्त हैं. इसके बावजूद भी हम जल्द ही अपनी फैमिली शुरू करेंगे. हां, अभी तक फैमिली से काफी दबाव है लेकिन हम अभी सही वक्त के इंतजार में हैं क्योंकि हम वास्तव में अपने काम से बंधे हैं.''
दूसरी ओर मोनालिसा ने कहा, "विक्रांत बच्चों के साथ काफी कंफर्टेबल हैं. विक्रांत जानते हैं कि बच्चों के साथ कैसे रहना चाहिए. मुझे बच्चों से प्यार है लेकिन सिर्फ यह नहीं पता कि उनके साथ कैसे पेश आना है. मगर यह सब वक्त की बात है. समय के साथ और एक बार जब आपका बच्चा होता है तब आप सब कुछ सीख जाते हैं."
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत को आखिरी बार स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' में देखा गया था.