Money Laundering Case: जेल में चाहत खन्ना को सुकेश चंद्रशेखर ने किया प्रपोज, महाठग ने एक्ट्रेस से ऐसे कही दिल की बात!
Chahatt Khanna Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम इन दिनों छाया हुआ है. ऐसे में अब खबर आई है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत को प्रोपज किया.
![Money Laundering Case: जेल में चाहत खन्ना को सुकेश चंद्रशेखर ने किया प्रपोज, महाठग ने एक्ट्रेस से ऐसे कही दिल की बात! Money Laundering Case Sukesh Chandrasekhar proposed chahatt Khanna in tihar jail read here Money Laundering Case: जेल में चाहत खन्ना को सुकेश चंद्रशेखर ने किया प्रपोज, महाठग ने एक्ट्रेस से ऐसे कही दिल की बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/8952bd559fcb83e6eb7e03ddf929b4761674889963475453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chahatt Khanna Sukesh Chandrasekhar Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का नाम इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम भी इस मामले को लेकर काफी उछला है. इस बीच अब खबर आ रही है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrasekhar) ने चाहत खन्ना को जेल में प्रोपज किया था.
सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत को किया प्रपोज
मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर हाल ही में चाहत खन्ना ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके चलते चाहत ने सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चाहत खन्ना ने बताया है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में प्रपोज किया था. मिली जानकारी के अनुसार चाहत खन्ना ने बताया है कि- साल 2018 में पिंकी ईरानी के लिए काम करने वाली एंजेल खान ने नाम की महिला ने स्कूल इवेंट के बहाने मुझे तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया गया.उसने अपना नाम शेखर रेड्डी बताया.
साथ ही उसने खुद को मेरा बहुत बड़ा फैन बताया, इससे पहले में कुछ समझ पाती, वह व्यक्ति मेरे सामने घुटने पर बैठकर मुझे प्रपोज करने लगा. मैंने उससे कहा कि मैं मैरिड हूं और मेरे दो बच्चें हैं तो उसने मुझसे मेरे पति को छोड़ने और बच्चों का पिता बनने की बात कही. जिसके बाद मैं उस पर चिल्लाई और रोने लगीं.
View this post on Instagram
सुकेश चंद्रशेखर के जेल का कमरा देख हैरान रह गईं चाहत
रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) दिल्ली की तिहाड़ जेल में महाठग में सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrasekhar) का कमरा देख कर हैरान हो गई थीं. चाहत के मुताबिक उस शख्स के कमरे में हर एक ब्रांडेड चीज रखी हुई थी. जिसमें लैपटॉप,वॉच, बैग्स और भी कई लग्जरी सामानों से पूरा कमरा भरा हुआ था. इतना ही नहीं पोर्टेबल एसी, सोफा और फ्रिज जैसी चीजें भी उस छोटे से कमरें में मौजूद थीं. बता दें कि चाहत खन्ना के अलावा सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर एक्ट्रेस निक्की तंबोली, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल का नाम भी सामने आ चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)