'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए झटका, दयाबेन के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दयाबेन के बाद अब एक बार फिर से शो की एक लीड एक्ट्रेस ने इस शो को अलविदा कह दिया है.
टेलीविजन सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को पिछले कुछ समय में कई बड़े स्टार्स ने अलविदा कह दिया है. अब एक बार फिर से इस शो के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो के एक और किरदार ने शो को बाय-बाय कर दिया है. लेटेस्ट खबरों के अनुसार 'बावरी' का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मोनिका अपनी पे स्केल से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मोनिका पिछले काफी समय से मेकर्स से अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग कर रही थी जिसे मेकर्स अनसुना कर रहे थे. ऐसे में मोनिका ने ये बड़ा कदम उठाया है.
शो छोड़ने के बारे में मोनिका ने कहा, "हां, मैंने शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती." मोनिका वे इसके आगे ने कहा, "शो और इसके कैरेक्टर मेरे दिल के बहुत करीब हैं. मैं एक बेहतर पे स्केल की तलाश में थी लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं थे. मुझे इस शो में वापस आने में कोई आपत्ति नहीं है अगर वो मेरा पे-स्केल बढ़ा देते हैं तो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. हां, मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं."
आपको बता दें कि मोनिका ने 6 साल पहले इसी शो से अपना टीवी डेब्यू किया था. 20 अक्टूबर 2019 को उन्होंने आखिरी बार शूट किया था और अब एक महीना हो चुका है. शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा था. उनका बात-बात पर बोलना 'हाय-हाय गलती से मिस्टेक हो गई' दर्शकों के बीच काफी मशहूर है.
मोनिका से पहले दिशा वकानी, निधि भानुशाली और भव्य गांधी भी इस शो को छोड़ चुके हैं.