Most-liked Hindi TV shows: ऑडियंस इंगेजमेंट के हिसाब से 10 और 16 दिसंबर के बीच इन 10 टीवी शो (Top 10 Ty Shows) ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. टीवी शो मेकर्स और सीरियल के चाहने वालों को ओरमैक्स की रेटिंग पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में आपके इंतजार का वक्त खत्म होता है क्योंकि हम आपके लिए इस खबर में टॉप 10 शोज की लिस्ट लेकर आ चुके हैं. शुरुआत करते हैं नंबर टेन से. इस लिस्ट में नंबर टेंट पर जगह बनाता है टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी.


टॉप 10 टीवी शोज 


इस लिस्ट में नंबर 9 के पायदान पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का हिट शो नागिन है. नंबर आठ पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो है. नंबर 7 पर 'गुम है किसी के प्यार में' अपनी जगह इस लिस्ट में जमाए बैठा है.  सुरों की महफिल जमा कर 'इंडियन आइडल' ने अपनी जगह नंबर 6 पर बनाई है. नंबर पांच पर 'केबीसी'. नंबर चार पर 'यह रिश्ता क्या कहलाता है'. और नंबर 3 पर टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) है.






नंबर 1 पर छाई 'अनुपमा'


इस खबर के हेडलाइन पढ़ आप यह तो समझ गए होंगे कि नंबर वन और नंबर 2 पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) और अनुपमा (Anupamaa) शो ने अपनी खास जगह बनाई है. ऐसे में सवाल यह है कि नंबर वन पर इस बार कौन अपनी धाक जमाता नजर आया है. जानकारी के लिए बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पछाड़ते हुए इस बार भी नंबर वन पर अनुपमा ने अपनी जीत कायम रखी है.टीवी इंडस्ट्री के ये टॉप शोज अपनी कमाल की स्टोरी लाइन से दर्शकों को कहानी और किरदार से जोड़े रखते हैं. लंबे वक्त से चले आ रहे इन शोज में एंटरटेनमेंट का लेवल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-Anupamaa: पाखी को लेकर ये कदम उठाएगी अनुपमा, आने वाले एपिसोड में आएगा जबरदस्च ट्विस्ट