The Kapil Sharma Show: फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का रविवार के बीते एपिसोड में देश के जाने-माने मोटिवेशन स्पीकर्स गौर गोपाल दास (Gaur Gopal Das), खान सर (Khan Sir) और विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) नजर आए. सभी ने अपनी जिंदगी के कुछ उन पहलुओं के बारे में बताया, जिसने उन्हें लोगों को मोटिवेट करने के लिए मजबूर किया. गौर गोपाल दास ने भी बताया कि, कैसे वह अपनी मोटी कमाई की जॉब को किनारे कर मोटिवेशनल स्पीकर बन गए.
गोपाल दास कैसे इंजीनियर से बने साधु?
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ बातचीत में गौर गोपाल दास ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद उनकी एमएनसी में जॉब लग गई थी. उन्होंने काफी समय तक काम किया और उन्हें बढ़िया पैसे भी मिल रहे थे, लेकिन उनका दिल खुश नहीं था. एक बार उन्होंने खुद से सवाल किया कि उनका सबसे ज्यादा वक्त उनके काम में जाएगा. हम अपनी फैमिली के साथ कितना वक्त बिताते हैं. थोड़ा सुबह थोड़ा शाम और थोड़ा वीकेंड में. अगर हमारा सबसे ज्यादा समय काम पर जाने वाला है लेकिन क्या हम उस वक्त में वह काम करेंगे जो हमें पैसा तो खूब दे रहा है, लेकिन जच नहीं रहा है.
काम से खुश नहीं थे गोपाल दास
गौर गोपाल दास ने आगे कहा, “मैं जो कर रहा था वो बढ़िया कर रहा था, लेकिन खुशी नहीं मिल रही थी. तब मैंने सोचा कि मुझे निकलना पड़ेगा. मैंने रिस्क लिया और ऐसा रिस्क लिया कि आगे पीछे क्या होगा कुछ पता नहीं. कूद गया और मैं कई बार कहता हूं समंदर में फना होना तो किस्मत की कहानी है, दुख तो उन पर होता है जो किनारों पर मर जाते हैं. इतने घंटे बिताने हैं मुझे, वहां वो करते-करते नहीं मरना, जो मेरे रूह तक नहीं पहुंच रहा. बस इसलिए मैंने अपना करियर शिफ्ट किया.”
लोगों को दी ये सलाह
इसके अलावा गौर गोपाल दास ने लोगों को सलाह दी कि अपना पैशन फॉलो करने के लिए अपना मेनस्ट्रीम करियर मत छोड़िएगा. मैं पागल था, जो मैंने रिस्क ले लिया, लेकिन और किसी को नहीं लेना चाहिए. लोगों को जॉब के साथ साथ पैशन भी फॉलो करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जब रील बेटी Shraddha Arya की दोस्त के साथ रोमांस कर बैठे थे Amitabh Bachchan, मुसीबत में पड़ गए थे Big B