नई दिल्ली: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 2' में 'शिवांगी' का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. टीवी सीरियल में लोकप्रियता हासिल करने के बाद टीवी की 'नागिन' यानि मौनी रॉय रुपहले पर्दे पर भी 'धमाल' मचाने के लिए तैयार हैं.


जी हां, टीवी के एक शानदार सफर के बाद मौनी बॉलीवुड में भी पारी शुरू करने जा रही हैं! आपको जान कर खुशी होगी कि दरअसल मौनी रॉय को कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं.


स्पॉटबॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, "एक्ट्रेस को जल्द ही सलमान खान की फिल्म में लॉन्च किया जा सकता है और बाकायदा भाईजान सलमान खान खुद उन्हें अपनी फिल्म में लॉन्च कर सकते हैं."


हम सभी जानते हैं कि सलमान बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस को लॉन्च कर चुके हैं. बिग बॉस के एक एपिसोड में कई गेस्ट्स की मौजूदगी के दौरान सलमान ने शायद मौनी रॉय में रुपहले पर्दे की अदाकाराओं के अंदाज पर गौर किया होगा, जिसके बाद सलमान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में मौनी को लॉन्च करने का मन भी बना रहे हैं.


मौनी रॉय सीरियल 'नागिन 2' से पहले इस सीरियल के पहले सीजन में 'शिवंया' के किरदार में नजर आ चकी हैं. मौनी रॉय लाइफ ओके के सीरियल 'देवों के देव महादेव' में मोहित रैना के अपोजिट 'सती' के किरदार में नजर आ चुकी हैं.