डांस रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर शुरू हो चुका है. इस शो को सोनाली बेंद्रे, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और मौनी रॉय जज कर रहे हैं. इस शो में छोटे-छोटे बच्चे अपने डांस से सभी को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. शो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चे की कहानी सुनकर जज मौनी रॉय रोने लग गईं. मौनी के साथ सोनाली बेंद्रे भी इमोशनल हो जाती हैं. इस बच्चे ने अपने डांस के जरिए अपनी बात कह डाली और हर किसी को भावुक कर दिया.
चैनल ने शो का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बच्चे का डांस देखकर हर कोई चौंक गया फिर जब उसने अपनी कहानी सुनाई तो हर कोई इमोशनल हो गया. वीडियो में ये बच्चा लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के झेले हुए स्ट्रगल के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आनंद कुमार नाम का बच्चा अपनी कहानी सुनाते नजर आ रहा है. वह बताता है कि परिवार का पेट पालने के लिए सब्जियां बेचते हैं, मौनी ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- डांस एक जरिया है अपने जज्बातों को बयां करने का, और आनंद कुमार का ये परफॉर्मेंस उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ कह गया.
आनंद की परफॉर्मेंस देखकर मौनी इंप्रेस हो गईं. वीडियो में आनंद कुमार के पिता को ठेले पर सब्जी बेचता दिखाते हैं. वह बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से उनका काम प्रभावित हुआ था. आनंद की बात सुनकर मौनी फूट-फूटकर रोने लगती हैं. इस बात पर सोनाली भी कहती हैं कि बच्चे कितना कुछ अपने अंदर दबाकर रखते हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये लोग सच्चे फाइटर हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- इमोशनल कर दिया.
कंगना रनौत के शो से आखिर किसका कटने वाला है पत्ता? तीसरे हफ्ते में लॉकअप से नॉमिनेट हुए 9 कैदी !