नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरियल 'नागिन 2' जल्द ही ऑफएयर होने जा रहा है. हाल ही में नागिन 2 के सितारों ने इस सीरियल के ऑफएयर होने को लेकर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने दुखी होने की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
अब लगता है कि सीरियल 8 महीने तक शिवांगी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय मेकओवर कर रही हैं. अपने मेकओवर की तस्वीरों को मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने मेकओवर की तस्वीर को शेयर करते हुए मौनी ने लिखा है, ''कुछ नहीं करने का मजा.'' इस तस्वीर में मौनी रॉय के हेयर का कलर भी रेड हुआ दिखाई दे रहा है.
इस तस्वीर के बाद मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा है, ''उसने सोचा की वह बहुत कूल फोटोग्रॉफर है, इसलिए उसने मेरे चेहरे के साथ एक और तस्वीर शेयर की.
मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. मेकओवर की तस्वीरों के बाद मौनी ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, मैं ऐसी जगह से प्यार करती हूं जो मेरे माइंड को उड़ान देता है.''