छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा मौनी रॉय अब बड़े पर्दे भी अपना आगाज़ कर चुकी हैं. मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी चंद बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों शेयर किया है. बता दें कि मौनी कलर्स चैनल के पसंदीदा सीरियल ‘नागिन’ से मशहूर हुईं और लोगों के दिलों में बस गईं. नए फोटोशूट में अभिनेत्री अलग-अलग अंदाज़ में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं.





मौनी इससे पहले भी अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट कर लोगों के मन को मोह चुकी हैं. फिलहाल उनकी हालिया तस्वीरों की बात करें तो ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. मौनी की इस तस्वीरों को हजारों में लाइक्स मिले हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस मौनी की इस तस्वीर पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.


गौरतलब है कि बीते दिनों में मौनी ने काफी फेम हासिल किया है. वह सीरियल के साथ-साथ सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकीं मौनी रॉय कई मौकों के दौरान ग्लैमरस अंदाज में नज़र आईं.





मौनी रॉय का सीरियल 'नागिन 2' ऑफएयर हो चुका है और इस शो के सीजन 3 के लिए काम जारी है. इस बार टीवी के दर्शकों को मायूसी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनकी चहेती एक्ट्रेस मौनी इस बार नागिन के तीसरे सीजन में नहीं दिखाई दीं. मगर उनके फैंस उन्हें अब रुपहले पर्दे पर देख सकते हैं.