मौनी रॉय ने इस वजह से अपने को-स्टार के साथ इंटिमेट सीन्स करने से किया मना
मुंबई: बॉलीवुड में इंटिमेट सीन्स फिल्माना इन दिनों काफी आम बात हो गई है. मगर पिछले कुछ सीरियल्स में दिखाए जाने वाले सीन्स को देखें तो पता चलेगा कि भारत में छोटे परदे पर भी अंतरंगता दिखाए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
इस तरह के सीन्स शूट करने में हमेशा कलाकारों को मुश्किल आती है. यही कारण है कि सेट पर केवल मुट्ठी भर लोगों की मौजूदगी में (जो वास्तव में इस सीन के लिए आवश्यक हैं) ऐसे इंटिमेट सीन्स फिल्माए जाते हैं.
और जब बात हो कलर्स टीवी के सीरियल 'नागिन 2' के सेट की जहां बहुत से मीडियाकर्मी इंटरव्यू लेने और कलाकारों से बात करने के लिए मौजूद रहते हों तब कैसा माहौल होगा?
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नागिन 2' की लीड एक्ट्रेस ने मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में अपने को-स्टार करनवीर बोहरा के साथ इंटिमेट सीन्स करने से मना कर दिया. मौनी रॉय ने शो के निर्माताओं से के कहा कि वो इन सीन्स को करने के लिए वैन से तभी उतरेंगी जब कोई भी मीडियाकर्मी वहां मौजूद नहीं होगा! इस तरह उनकी शर्तों को माना गया और मीडियाकर्मियों से शेट छोड़ने के लिए गुहार की गई.