छोटे पर्दे पर 'नागिन' फैम मौनी रॉय को फिर से देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. 'गोल्ड' एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बार फिर टीवी पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मौनी रॉय कलर्स टीवी के सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' के लिए स्पेशल एपिसोड शूट करेंगी.
मौनी रॉय ने नए सीरियल का हिस्सा बनने की जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. इतना ही नहीं मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर शूट की कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपने नए लुक से भी पर्दा हटाया है.
आपको बता दें कि मौनी रॉय के फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था जब मेकर्स ने उन्हें 'नागिन 3' में नहीं लेने का फैसला किया. हालांकि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मौनी रॉय के बिना नागिन 3 को पहले जैसी कामयाबी नहीं मिलेगी. लेकिन यह कयास उस वक्त गलत साबित हुए जब पहले ही हफ्ते में 'नागिन 3' टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर पहुंच गया.