Avika Gor Debut On Bollywood: टीवी सीरियल 'बालिका वधू (Balika Vadhu)' में 'आनंदी' के किरदार से घर-घर तक मशहूर होने वाली अदाकारा अविका गौर किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अब अविका गौर (Avika Gor) ने अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हर्ट (1920: Horrors of the Heart)' से  बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने की तैयारी कर ली है. हालांकि टीवी से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का रुख करने वाली अविका पहली अदाकारा (Actress) नहीं है. अविका से पहले भी मौनी रॉय (Mouni Roy) से लेकर हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) तक टीवी अभिनेत्रियां (Actresses) फिल्मों (Movies) में बेहतरीन डेब्यू कर चुकी हैं.


मौनी रॉय (Mouni Roy)


टीवी धारावाहिक 'नागिन' से दर्शकों को एंटरटेन करने वाली मौनी रॉय आज के टाइम में बहुत ही चर्चित चेहरा है. मौनी रॉय ने भी टीवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से फिल्मों में कदम रखा. इसके साथ वो आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मस्त्र' में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.


यामी गौतम (Yami Gautam)


टीवी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाने वाली यामी गौतम ने आयुष्मान खुराना की 'विकी डोनर' से मूवीज में कदम रखा था. इस मूवी को अब कल्ट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है.


प्राची देसाई (Prachi Desai)


टीवी की दुनिया में अपना अलग ही जलवा रखने वाली प्राची देसाई ने फरहान अख्तर की 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


राधिका मदन (Radhika Madan)


इस लिस्ट में राधिका मदन का भी नाम शामिल है. राधिका मदन ने साल 2018 में 'पटाखा' से बहुत ही शानदार डेब्यू किया था. इस मूवी के बाद फिर एक्ट्रेस ने  पीछे मुड़कर नहीं देखा.


हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)


इन सबके साथ 'शाका लाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom)' में 'करुणा' का रोल करने वाली हंसिका मोटवानी ने बहुत ही शानदार तरीके से फिल्मों में कदम रखा था. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने हिमेश रेशमिया स्टारर 'आप का सुरूर (Aap Ka Suroor)' से मूवीज में एंट्री की थी.


'आदिपुरुष' में लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह के रोल पर 'रामायण' अभिनेता सुनील लहरी बोले-वह अच्छे एक्टर