मुंबई: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय यहां सोमवार को किड्स च्वाइस पुरस्कार में परफॉर्मेंस देंगी और वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे सितारों के साथ मंच शेयर करेंगी. खबर की पुष्टि करते हुए रिहर्सल सेट से एक सूत्र ने बताया, "मौनी वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं और वह अपने किरदार के सभी पहलुओं को लेकर बहुत खास हैं. किड्स च्वाइस पुरस्कार के साथ अपनी शिफ्ट के बाद भी अभ्यास कर रही हैं."
मौनी ने वर्ष 2007 में धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'जरा नचके दिखा', 'झलक दिखला जा' और पौराणिक टेलीविजन धारावाहिक 'देवों के देव..महादेव' में भी काम कर चुकी हैं.
हाल ही में वह टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन' में अपनी भूमिका से मशहूर हुईं. किड्स च्वाइस पुरस्कार में वरुण धवन, आलिया भट्ट और अन्य बॉलीवुड तथा टेलीविजन हस्तियां उपस्थित होंगी.
किड्स च्वाइस पुरस्कार 2016 में परफॉर्मेंस देंगी मौनी रॉय
एजेंसी
Updated at:
04 Dec 2016 11:38 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -