घर पर पासपोर्ट भूल गईं Mouni Roy, एयरपोर्ट पर बैग छानती आईं नजर, यूजर्स बोले- 'नागिन हो किस बात का डर है'
Mouni Roy Airport Look: मौनी रॉय बुधवार की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वह एयरपोर्ट पर पासपोर्ट ले जाना ही भूल गईं जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही हैं.
![घर पर पासपोर्ट भूल गईं Mouni Roy, एयरपोर्ट पर बैग छानती आईं नजर, यूजर्स बोले- 'नागिन हो किस बात का डर है' mouni roy trolled for forgetting passport at home users says naagin ho kis baat ka dar hai घर पर पासपोर्ट भूल गईं Mouni Roy, एयरपोर्ट पर बैग छानती आईं नजर, यूजर्स बोले- 'नागिन हो किस बात का डर है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/60146b81f93a87e4b4ed79a6835d467e1689137978871355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mouni Roy Trolls: टीवी की नागिन मौनी रॉय किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. ब्रह्मास्त्र में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने के बाद मौनी हर जगह छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं. इस बार एयरपोर्ट पर मौनी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि यूजर्स सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. मौनी रॉय एयरपोर्ट पर तो आईं लेकिन अपना पासपोर्ट लाना ही भूल गईं. जिसकी वजह से यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
मौनी रॉय बुधवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान वह ब्लू और व्हाइट कलर के को-ओर्ड सेट में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया. मौनी ने एयरपोर्ट पर आकर पैपराजी के लिए पोज भी दिए. लेकिन जब चेकिंग के लिए मौनी आगे गईं तो उनके पास पासपोर्ट ही नहीं था. वह अपने बैग में पासपोर्ट छानती नजर आईं.
मौनी रॉय हुईं ट्रोल
बैग छानने के बाद भी मौनी को अपना पासपोर्ट नहीं मिला. उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल आईं हैं. यूजर्स मौनी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सेलिब्रिटी हो या आण महिला, बैग में कुछ नहीं मिलता है. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या करें मेकअप के अलावा और कुछ याद नहीं रहता है. एक ने तो लिख दिया- नागिन हो किस बात का डर है.
बता दें मौनी ने हाल ही में मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट ओपन किया है. जिसकी लॉन्च पार्टी भी रखी थी. रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे. इसमें मौनी की बेस्टफ्रेंड दिशा पाटनी भी पहुंची थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आईं थीं. फिल्म में मौनी ने नेगेटिव रोल निभाया था. उसके किरदार को काफी पसंद किया गया था. मौनी के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं.
ये भी पढ़ें: प्रभुदेवा के प्यार में पागल थीं नयनतारा, कोरियोग्राफर की पत्नी को ऑफर की थी रिश्वत...कोर्ट तक घसीटा गया था केस!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)