Mouni Roy Jewellery: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बाॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मौनी और सूरज ने 27 जनवरी को गोवा में शादी की है. दोनों की शादी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दुल्हन बनीं मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मौनी और सूरज ने दो रीति-रिवाजों से शादी की थी. 27 जनवरी को सुबह मलयाली रीति-रिवाजों और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की. दोनों ही सेरेमनी में मौनी का लुक खास था. मौनी ने मलयाली शादी में टैंपल ज्वेलरी पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. इतना ही नहीं बंगाली रीति-रिवाजों से हुई शादी में मौनी रॉय और दिशा परमार की ज्वेलरी एक सी थी.
मौनी रॉय ने साउथ इंडियन वेडिंग में व्हाइट कलर की सिल्क की साड़ी पहनी थी. जिसका बॉर्डर रेड और गोल्डन कलर का था. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने चोटी बनाकर बालों में गजरा लगाया था. मौनी के इस लुक में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र उनकी ज्वेलरी थी. उन्होंने प्योर गोल्ड की टैंपल ज्वेलरी पहनी थी. इसमें कमरबंध, चोकर, और माथा पट्टी सब शामिल थे.
खास थी मौनी की ज्वेलरी
मौनी रॉय की टैंपल ज्वेलरी अनमोल ज्वेलर ने डिजाइन की थी. उनके फाउंडर ने इस ज्वेलरी के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं. इंडिया टुडे से खास बातचीत में अनमोल ज्वेलर के फाउंडर इशू दतवानी ने मौनी रॉय की ज्वेलरी के बारे में कुछ खास चीजें बताईं. उन्होंने बताया कि मौनी ने अपनी साउथ इंडियन वेडिंग के लिए हैंडक्राफ्ट टैंपल गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. जिसमें चोकर, एक लंबा हार, झुमका, माथा पट्टी, कड़े और कमरबंध थे. ये सभी प्योर 22 कैरेट गोल्ड के बनाए गए थे. टैंपल ज्वेलरी की कल्चर को दिखाती है. जिसमें भारतीय देवी-देवताओं की मूर्ति बनी होती है. मौनी ने जो ज्वेलरी पहनी थी उसमें भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति थी.
दिशा परमार और मौनी रॉय की ज्वेलरी थी सेम
आपको बता दें मौनी रॉय ने अपनी बंगाली रीति-रिवाजों से हुई शादी में डायमंड की ज्वेलरी पहनी थी. उनकी और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) की ज्वेलरी सेम थी. जब ज्वेलर इशू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मौनी और दिशा ने शादी में एक सी ज्वेलरी पहनी थी लेकिन दोनों ने इसे अलग स्टाइल से कैरी किया था. जिसकी वजह से दोनों का ब्राइडल लुक एकदम अलग था. जहां मौनी ने माथा पट्टी पहना था वहीं दिशा ने मांगटीका लगाया था.