नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से गायब चल रही हों, लेकिन उनकी दिवानगी का आलम पहले की ही तरह कायम है. इन दिनों मौनी रॉय के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.
'नागिन' फेम मौनी ने अपने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मौनी रॉय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह मैंने नया डांस सीखा है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं.
इस वायरल होते वीडियो में मौनी रॉय डांस की प्रैक्टिस करती हुई नज़र आ रही हैं. वैसे मौनी रॉय की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को भी उनके फैंस खासा पसंद करते हैं.
बता दें कि मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मशहूर सीरियल 'नागिन' सीजन 3 के साथ इस साल के अंत तक ऑनएयर हो सकता है और इस बार भी मौनी रॉय ही इस सीरियल में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.