मुंबई: टीवी की सेन्सेशन मौनी रॉय की खूबसूरती इन दिनों सबको उनका दीवाना बना रही है. टीआपी लिस्ट में 'नागिन 2' के शानदार जलवे से मौनी बेहद खुश हैं. मौनी उन टीवी स्टार्स में शुमार हैं जिन्हें टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी स्टार माना जाता है. मौनी आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रही हैं. इस बार भी मौनी रॉय ने अपने फैंस के लिए कुछ वीडियो शेयर किए हैं
.
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर सीरियल 'नागिन-2' के सेट की वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो काले रंग के लिबास में अलग अलग गानों पर थिरकती हुईं दिखाई दे रही हैं. अपनी कातिला अदाओं से मदहोश करती इन वीडियो में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं है.
मौनी रॉय की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ उनका तीनों वीडियो उनके सीरियल 'नागिन-2' के सीक्वेंस की शूटिंग के बाद कैप्चर किए गए हैं. इन वीडियो में उनके को-स्टार करनवीर बोहरा भी नजर आ रहे हैं.