मास्टरमाइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता का लोकप्रिय रिएलिटी शो 'एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस' हाल ही में अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा है. यह शो अपने पहले ही एपिसोड से सुर्खियों में बना हुआ है. 'ऐस ऑफ स्पेस 2' के निर्माताओं ने इस बार बेसर अली, क्रिस्नन बेरेटो, दीपक ठाकुर, लुसिंडा निकोलस जैसे नामों को शो में शामिल किया है. हाल ही में शो में टास्क परफॉर्म करने के दौरान फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के सिंगर और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके कारण उन्हें फौरी तौर पर 'ऐस ऑफ़ स्पेस 2' से बाहर निकलना पड़ा. हालांकि, शो के कॉन्सेप्ट के मुताबिक जल्द ही पहले हफ्ते का एविक्शन होने वाला है.


जी हां! 18 कंटेस्टेंट्स में से एक ने 'एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस 2' को अलविदा कह दिया है. इंडिया फ़ोरम के अनुसार, रोहित सिंह राजपूत शो से बाहर हो गए हैं.


हालांकि, इसकी पुष्टि होना बाकी है.



बता दें की रोहित पेशे एक कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने अब तक लगभग 350 मॉडलों को ट्रेनिंग दी है. अब तक रोहित सिंह राजपूत 'एमटीवी ऐस ऑफ़ स्पेस 2' में अपनी पहचान बनाने असफल रहे हैं, इसलिए उन्हें शो से बाहर किया गया है.


शो के पहले ही टास्क ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया था. इस टास्क को करने के दौरान शो की कंटेस्टेंट अभिनेत्री क्रिस्नन बरेटो को अस्थमा का दौरा पड़ा था. यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अभिनेत्री अपने हेल्थ के कारण शो छोड़ सकती हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.


इस बारे में आगे बताते हुए एक सूत्र ने टेलिचक्कर को बताया, "ऐस ऑफ स्पेस 2 के पहले टास्क के दौरान क्रिस्नन को अस्थमा का दौरा पड़ा, इसके बाद से वह तुरंत घर छोड़ना चाहती थी." अभी उम्मीद है कि वह अब ठीक हैं. हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि वह शो छोड़ेंगी या नहीं.