MTV Roadies Winner Almost Died While Performing Stunt: आशीष भाटिया इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं. पिछले साल ही उन्होंने एक नामी रिएलिटी शो अपने नाम किया है. अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे आशीष भाटिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक स्टंट परफॉर्म करते दिखे. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा कैप्चर हो गया जो देखने में खतरनाक लग रहा है. इस वीडियो को देख कर तो कई फैंस की धड़कने तक थम गईं. ये कह सकते हैं  कि मौत आशीष भाटिया को छू कर निकली है.


MTV Roadies Winner को छू कर निकली मौत?
दरअसल, आशीष ने अपने इंस्टाग्राम  से एक वीडियो शेयर किया है जिममें वे स्वीमिंग पूल पर मस्ती करते दिख रहे हैं. आशीष इस दौरान डाइव मारने के लिए तैयार होते हैं और डाइव गुलाटी में बदल जाती है, जैसे ही आशीष पानी में गुलाटी मारकर छपाक से गिरते हैं इस बीच उनका सिर पूल की किनारी पर लगते लगते बचता है. पानी में जंप करने के दौरान पूल और आशीष के सिर का डिस्टेंस एक इंच से भी कम का होता है. इस वीडियो को आशीष ने खुद शेयर करते हुए लिखा-बस जस्ट गॉट सेव्ड. वीडियो के बैकग्राउंड में डायलॉग चलता है- 'मौत को छूके...' 



वीडियो पर आए फैंस के ढेरों कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कर तमाम लोग कमेंट करते दिखे. इस दौरान आशीष के इस कारनामे को देखकर तमाम लोग उनके लिए फिक्रमंद दिखे.






किसी ने कहा-तुम्हें चोट तो नहीं लगी , तो किसी ने कहा- भाई ध्यान से, एक इंच का फासला था बस. तो कोई बोला- भाई साब सिर फटते फटते बचा है. एक ने कहा- यार भाटू बी सेफ अभी आगे पीछे हो जाता ना तो... तो किसी ने लिखा-सिर पर लगने से सिर्फ इतना सा बच गया ब्रो.


ये भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: जबरन हो रही सई की बेटी की शादी? परिवार के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगी सवि?