श्वेता की इन बोल्ड तस्वीरों को देख ऐसा कहा जा सकता है कि फिटनेस में अब बानी जे को टक्कर देने वाला कोई आ गया है. श्वेता की ये बोल्ड तस्वीरें ये साबित करती हैं कि उन्हें जिम में एक्ससाइज करना बेहद पसंद है.
जिम में एक्सरसाइज करती श्वेता ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फतेहाबाद जैसे छोटे शहर की लड़की श्वेता अपने इस विकल्पों से कई रूढ़िवादी सोच को तोड़ रही है.
श्वेता अपनी परफॉर्मेंस से 'रोडीज़ राइजिंग' में लगातार कामयाबी हासिल करती आई हैं इस लिहाज से उन्हें नेहा धूपिया की टीम का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना गया. और आगे जा कर उन्होंने इस शो जीत भी लिया.