Uorfi Javed On Trolls: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. जिस तरह के वह कपड़े पहनती हैं, उस बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. वह कभी तार से बनी ड्रेस, तो कभी टेप चिपकाए नजर आती हैं. कुछ लोग उनके अनोखे फैशन सेंस की तारीफ करते हैं, वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है. इन दिनों एक्ट्रेस को टीनेज ग्रुप से कॉल आ रही हैं और गाली दी जा ही हैं. इस वजह से एक्ट्रेस बहुत गुस्से में हैं.


उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी


उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्रोल करने वाले टीनेज लड़कों को खरी-खोटी सुनाई है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “यह बच्चा और उसके 10 दोस्त मुझे लगातार कॉल कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि, उन्हें कहां से नंबर मिला है. वे मुझे फोन कर गालियां दे रहे हैं. आजकल बच्चों को क्या हो गया है? बिना वजह मुझे परेशान कर रहे हैं. मैं उन 10 बच्चों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं, लेकिन अगर कोई उनके माता-पिता को जानता है तो मुझे बताएं. मैं तुम्हें इनाम दूंगी!”




चेतन भगत संग उर्फी जावेद का विवाद


उर्फी जावेद अपने फैशन की वजह से आलोचनाओं से घिरी रहती हैं. पिछले दिनों फेमस राइटर चेतन भगत ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, उर्फी जावेद की फोटोज की वजह से आज के यूथ बिगड़ रहे हैं. जिस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, चेतन लड़कियों को व्हॉट्सऐप मैसेजेस कर रहे थे. यही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि, उन्हें रेप कल्चर को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. व्हॉट्सऐप मैसेजेस वाले बयान पर बाद में चेतन भगत ने खारिज कर दिया था.


बता दें कि, इन दिनों उर्फी जावेद ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ (MTV Splitsvilla 14) में नजर आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस ने कशिश ठाकुर के रूप में अपना पार्टनर भी पा लिया है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कंफेशन रूम में दिल के जज्बातों को बयां कर घरवालों के फूटे आंसू, बिग बॉस ने दिया इमोशनल सपोर्ट